एसडीएम-सीओ ने किया नगर भ्रमण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 11, 2024

एसडीएम-सीओ ने किया नगर भ्रमण

दुर्गा पंडालों का लिया जायजा, सफाई के दिये निर्देश

मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मऊ में शारदीय नवरात्रि व दुर्गा विसर्जन के मौके पर क्षेत्र में शांति-सुरक्षा कायम करने को एसडीएम सौरभ यादव व सीओ जयकरण सिंह ने पुलिस टीम के साथ नगर का भ्रमण किया। शुक्रवार को उन्होंने बाजार रोड, रामलीला मैदान व दुर्गा पंडालों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण दौरान अधिकारियों ने रामलीला मैदान में पटाखों की बिक्री वाले स्थल का दौरा किया। एसडीएम सौरभ यादव ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रबंध किये गये हैं। विसर्जन को सभी तालाबों की साफ-सफाई के निर्देश पहले ही दिये जा चुके

 दुर्गा पंडालों का निरीक्षण करते एसडीएम-सीओ आदि।

हैं। कस्बे की देवी प्रतिमाओं का विसर्जन स्थानीय कंटिया तालाब में होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में देवी प्रतिमाओं का विसर्जन निर्धारित तालाबों में किया जाएगा। प्रधान-सचिव को निर्देश दिये कि विसर्जन से पहले तालाबों की साफ-सफाई करायें। देवी प्रतिमाओं का विसर्जन शांति व सौहार्दपूर्ण किया जाये, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। दुर्गा पंडालों में धीमी गति से गीत बजाने के निर्देश दिये, ताकि धार्मिक आयोजनों में शांति बनी रहे। सभी प्रमुख स्थानों पर पुलिस की तैनाती की गई है। इससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकेगा। इस दौरान मऊ थाना प्रभारी विनोद कुमार राय, क्राइम इंस्पेक्टर अभय राज सिंह समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages