डीएम ने 51 कन्याओं का पूजन कर बांटे उपहार - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 11, 2024

डीएम ने 51 कन्याओं का पूजन कर बांटे उपहार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष कन्या पूजन व प्रसाद का आयोजन जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की मौजूदगी में मानिकपुर ब्लाक के अगरहुण्डा गांव में आयोजित हुआ। डीएम ने 51 कन्याओं का मंत्रोच्चारण से कन्या पूजन के बाद उपहार बांटे। शुक्रवार को डीएम ने कहा कि शासन की मंशानुसार शारदीय नवरात्रि पर मिशन शक्ति फेज-5 के तहत जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। बालिकाओं, महिलाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन बाबत सरकार सुविधा के बारे में प्रचार-प्रसार कर जागरूक कर रही है। जिलाधिकारी ने अपील किया कि सभी लोग बच्चियों को स्कूल भेजें। साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण सम्बन्धी लाभ लें। उन्होंने कहा कि पढाई से समाज में बदलाव आ सकता है। इसमें सभी लोगों का सहभागिता होनी चाहिए, जिससे बच्चियां पढ

 कन्या को उपहार देते डीएम।

लिख कर आगे बढ सकेगी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं व बच्चियों को आगे बढने के लिए कई योजनाओं के माध्यम से आगे बढने के लिए अवसर दिया जा रहा है। आप लोग इसका लाभ उठाए। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि कुप्रथाओं को छोडकर शिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करनी चाहिए। आज महिलाएं आगे बढ कर आसमान छू रही है। आप लोग भी पढ लिख करके आगे बढे। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने नंदकिशोर, दिनेश का अन्नप्राशन एवं गौरा, सुलेखा की गोद भराई भी किया गया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मानिकपुर पंकज वर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, जिला प्रोवेशन अधिकारी पंकज मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी पीडी विश्वकर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेंद्र सिंह, डीआरआई से राजेंद्र, बसंत, ग्राम प्रधान अगरहुड्डा प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages