नवरात्रि के अंतिम दिन डॉ० संदीप ने कन्याओं के पैर पखार ग्रहण किया चरणामृत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 12, 2024

नवरात्रि के अंतिम दिन डॉ० संदीप ने कन्याओं के पैर पखार ग्रहण किया चरणामृत

देवेश प्रताप सिंह राठौड़ वरिष्ठ पत्रकार

उत्तर प्रदेश, झाँसी। जय माता दी कमेटी द्वारा मां भवानी मंदिर चौराहा टंकी वाली माता सदर बाजार झांसी मैं पिछले 34 वर्षों से लगातार नवरात्रि के अवसर पर माता की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। नवरात्रि के अंतिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर संदीप सरावगी माता के पंडाल में पहुंचे जहां मुख्य अतिथि ने माता के नौ रूपों में विराजमान कन्याओं के पर ढोकर व तिलक कर उनके चरणों का पंचामृत ग्रहण किया तत्पश्चात सभी कन्याओं को प्रसादी ग्रहण कराई। आगे के क्रम में माता की आरती के पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। अगले कार्यक्रम के क्रम में डॉ० संदीप पुलिया नंबर 9 स्थित माता के पंडाल पहुंचे जहां शमशान घाट कमेटी द्वारा 24 वर्षों से माता की प्रतिमा स्थापित की जा रही है कार्यक्रम स्थल पर मुख्य अतिथि के आगमन पर श्रीफल, शॉल पहनाकर


एवं तिलक लगाकर डॉक्टर संदीप का स्वागत किया गया तत्पश्चात माता की भव्य आरती की गई एवं प्रांगण में उपस्थित सभी भक्तजनों को भोजन प्रसादी वितरित की गई। इस कार्यक्रम के आयोजक तरुण यादव रहे। दोनों कार्यक्रमों के सहयोगी के रूप में महेंद्र अग्रवाल, मोहन सोनी, विजय अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, रजत अग्रवाल, सकीत जैन, कमल महेश्वरी, प्रवेह अग्रवाल, कौशल चोपड़ा, बंटी, विक्की अग्रवाल, दीपक गोस्वामी, प्रमोद अग्रवाल, विवेक गुप्ता, संजीव पांडे, समीर खान, प्रतीक ओमरे, अंकित जैन, नितिन अग्रवाल, बृज बिहारी, संजय भाटिया, कज्जल, राहुल यादव, राजू जैन, अमन, शिवराज, सूरज, पवन, सचिन, गुल्ला, विशाल, रोहन, आशु, लकी, अमित, मोहित, कुनाल, राघव, लड्डू ,बेटू, विनय, छोटू, संदीप, बल्ली, मीनाल आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages