कलेक्ट्रेट सभागार में गुरुवार को किया गया पूरी की गई प्रक्रिया
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी नगेंद्र प्रताप की उपस्थिति में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तर पर गठित टीम ने ई-लाटरी सिस्टम के जरिए 68 किसानों का चयन किया। चयनित किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र दिए जाएंगे। जिले के सभी विकास खंडों से 343 किसानों ने आवेदन किया था। ई-लॉटरी में चयनित एवं प्रतीक्षारत कृषकों को उनके मोबाइल नंबर पर एसएमएस कें माध्यम से चयन और बिल अपलोड की अन्तिम तिथि की सूचना पोर्टल के
ई-लाटरी प्रक्रिया के दौरान मौजूद डीएम व अन्य अधिकारी |
माध्यम से दी गयी है। लक्ष्य की सीमा तक चयनित लाभार्थी द्वारा निर्धारित समयावधि में यंत्र क्रय न करने की दशा में अवशेष लक्ष्यों के सापेक्ष ई-लॉटरी द्वारा तैयार प्रतीक्षा सूची कें क्रम में लाभार्थियों का चयन स्वतः हो जाएगा। ई-लॉटरी प्रक्रिया में जिलाधिकारी समेत उप कृषि निदेशक जिला उद्यान अधिकारी जिला कृषि अधिकारी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला प्रबन्धक, अग्रणी बैंक अध्यक्ष, कृषि विज्ञान केन्द्र और प्रगतिशील कृषक और लाभार्थी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment