पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 14, 2024

पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया पुरस्कृत

नरैनी विधायक और क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी ने बढ़ाया प्रतिभागियों का हौसला

बांदा, के एस दुबे । कंपोजिट विद्यालय बरेहंडा अतर्रा में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में पर्यटन क्विज के तहत विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। विजेता प्रतिभागियों को नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। समारोह में विद्यालय की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। गुरुवार को बरेहंडा गांव में कम्पोजिट विद्यालय में रौनिता पुराणिक फाउंडेशन के सहयोग से पर्यटन जागरूकता सम्बन्धी पूर्व आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम प्रभारी अमन गुप्ता द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में बच्चों से बुन्देलखण्ड के पर्यटक स्थलों व सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गए। जिनका छात्र-

प्रतिभागियों के साथ मौजूद विधायक ओममणि वर्मा व अन्य

छात्राओं ने जवाब दिया। संबंधित सवाल भी पूछे गए। साथ ही प्रतियोगिता से बच्चों को प्रमुख पर्यटक स्थलों के प्रति जागरूक भी किया गया। अमन गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इच्छा कुमारी, द्वितीय स्थान आशु, तृतीय स्थान कुमारी वंदाना ने प्राप्त किया। अन्य विजेताओं को नरैनी विधायक व क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी द्वारा पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी कृष्ण कुमार मिश्रा अतर्रा, कम्पोजिट विद्यालय बरेहन्दा के प्रधानाध्यापक रामकिशोर पांडेय व रौनिता पुराणिक फाउंडेशन के अमन गुप्ता, जय सिंह संस्था के सीनियर सदस्य सन्तोष गुप्ता, पवन व विभिन्न विद्यालयों से हुए शिक्षक, अभिभावक, ग्रामीण आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages