गुणवत्ता के साथ समय से पूरे कराएं निर्माण कार्य : डीएम - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, November 14, 2024

गुणवत्ता के साथ समय से पूरे कराएं निर्माण कार्य : डीएम

बैठक के दौरान कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों को डीएम ने दिए निर्देश

लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई

बांदा, के एस दुबे । डीएम नगेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में जनपद में विकास कार्यों के अन्तर्गत निर्माण कार्यों के कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। डीएम ने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तेज गति से समय सीमा के अन्तर्गत आवश्यक रूप से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए विद्युत सब स्टेशनों के निर्माण कार्यों पाॅवर स्ट्रक्चर तथा अन्य कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के सम्बन्ध में विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं सम्बन्धित

बैठक को संबोधित करते डीएम

कार्यदायी संस्था को तेज गति से कार्य पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राजकीय निर्माण निगम द्वारा पुलिस लाइन में निर्माण किये जा रहे ट्रान्जिट हास्टल के अवशेष बचे कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने लोकनिर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता को निर्देश दिये कि समस्त सड़कों के निर्माण कार्यों को इस माह तक अवश्य पूर्ण करायें। बैठक में बताया गया कि 54 सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने अवशेष सड़कों का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। आयुर्वेदिक महाविद्यालय के ऑडीटोरियम व आवास कार्य को तेज गति से पूर्ण कराये जाने के निर्देश सीएनडीएस के अधिकारियों को दिये। उन्होंने जलनिगम के अधिकारियों को प्राधिकरण की पानी की टंकी का निर्माण कार्य दिसम्बर, 2024 तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जाने एवं पम्प हाउस का भी कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने सेतु निगम द्वारा दुरेंड़ी नरैनी रोड पर
मौजूद अधिकारीगण

निर्माणाधीन झांसी मानिकपुर रेलवे ब्रिज के कार्य की समीक्षा करते हुए अवशेष बचे कार्य को शासन से धनराशि की मांग कर शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश अधिशाषी अभियंता सेतु निगम के अधिकारी को दिये। ग्रामीण अभियंत्रण सेवा द्वारा निर्माणाधीन कार्यों की समीक्षा करते हुए कार्यों में तेजी लाये जाने एवं गुणवत्ता के साथ कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीएमजीएसवाई के कार्य में भी तेजी के साथ कार्यों को गुणवत्तायुक्त रूप से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश मौर्य, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages