प्रतियोगिता में जीत से ज्यादा जरूरी प्रतिभाग करना : विधायक - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 13, 2024

प्रतियोगिता में जीत से ज्यादा जरूरी प्रतिभाग करना : विधायक

प्रतिभाओं को तराशने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार चला रही हैं योजनाएं 

बीपीएमए में आयोजित मिनी बालक्रीड़ा प्रतियोगिता का अंतिम दिन 

बांदा, के एस दुबे । बेसिक शिक्षा विभाग में ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को आगे लाने व उनके प्रतिभाओं को एक बेहतर मंच प्रदान किया है जो की सराहनीय हैं। सभी खिलाड़ियों ने बेहतर खेल भावना व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से अपनी भागीदारी की खेल में जीतने से ज्यादा महत्वपूर्ण उसमें प्रतिभाग करना है। केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा भी खेलों को आगे बढ़ाने की योजनाएं चलाई जा रही है यह बात मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने भागवत प्रसाद मेमोरियल एकेडमी में आयोजित जनपदीय मिनी बालक्रीड़ा प्रतियोगिता में कही। दो दिन तक चली क्रीड़ा

प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी

प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने प्राथमिक बालिका वर्ग में कमासिन क्षेत्र की अर्चना व बिसंडा क्षेत्र की महिमा ने संयुक्त रूप से व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। प्राथमिक बालक वर्ग में बिसंडा क्षेत्र के सत्यम व जूनियर बालक वर्ग में बबेरू क्षेत्र के पवन व बालिका वर्ग में जसपुरा क्षेत्र की प्रांशी ने तीन तीन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान अर्जित कर व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती।  प्रतियोगिताओं में जूनियर स्तर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में क्षेत्र कमासिन की रक्षा, जसपुरा क्षेत्र की प्रांशी प्रथम व द्वितीय, 200 मीटर दौड़ में जसपुरा क्षेत्र की प्रांशी प्रथम व बबेरू क्षेत्र की ज्योति द्वितीय, 400 मीटर दौड़ में नरैनी क्षेत्र की रोशनी प्रथम व जसपुरा क्षेत्र की प्रांसी दूसरे स्थान पर रहीं। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में बिसंडा क्षेत्र के लवकुश प्रथम, कमासिन क्षेत्र के संदीप द्वितीय, 400
प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभा प्रदर्शन करते प्रतिभागी

मीटर दौड़ में कमासिन क्षेत्र में संदीप प्रथम बिसंडा क्षेत्र के लवकुश द्वितीय, प्राथमिक बालिका वर्ग में 50 मीटर दौड़ में तिंदवारी क्षेत्र की अंजली व जसपुरा क्षेत्र की नजरीन प्रथम व द्वितीय रही। रात्रि में सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत लोकगीत, लोकनृत्य व एकांकी में कमासिन क्षेत्र विजेता, जिमनास्टिक व योगा में यूपीएस यूपीएस कनवारा की टीम विजेता रही। अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह, हरवंश श्रीवास्तव, राजेश तिवारी, कुलदीप पटेल, हरीश कश्यप, उमेश तिवारी, फूल सिंह, शैलेंद्र मिश्र, रमेश राजपूत, रमेश पटेल, सौरभ आर्य, शशांक मिश्रा, रामदेव सिंह ने
प्रथम द्वितीय और तृतीय प्रतिभागी को पुरस्कृ़त करते बीएसए अव्यक्तराम त्रिपाठी

मंचासीन अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। आदित्य प्रकाश द्विवेदी, सीमांजलि दीक्षित, भुवनेंद्र यादव,सुनील कुमार, चंद्र मोहन साहू, अखिलेश यादव, राकेश शिवहरे ने अतिथियों का मस्तक अलंकरण कर स्वागत किया। आशुतोष गौतम, सुनीता प्रजापति, देवी किशोर शुक्ला, सुधा राजपूत, वंदना सोलंकी, बलराम त्रिपाठी, ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक का दायित्व निभाया। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages