जल्द पूरी की जाएं कार्तिक मेले की तैयारियां : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 13, 2024

जल्द पूरी की जाएं कार्तिक मेले की तैयारियां : आयुक्त

आयुक्त, डीआईजी, डीएम और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा 

बिजली, पानी और वाहन पार्किंग व्यवस्था दुरुस्त रखने के दिए निर्देश 

बांदा, के एस दुबे । कालिंजर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक कालिंजर मेले की तैयारियों का अधिकारियों ने जायजा लिया। बुधवार को मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, डीआईजी अजय कुमार सिंह, डीएम नगेंद प्रताप और एसपी अंकुर अग्रवगाल ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सफाई व्यवस्था, पेयजल, वाहन पार्किंग के साथ ही बिजली की व्यवस्था दुरुस्त किए जाने की बात अधिकारियों ने कही। निरीक्षण के दौरान आयुक्त और डीएम ने कार्तिक मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समुचित पेयजल व्यवस्था, मेला स्थल की साफ-सफाई तथा समुचित प्रकाश की व्यवस्था के कार्यों का जायजा लेते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने मेला स्थल पर लगने वाली दुकानों को रोड से

मेला परिसर का जायजा लेते अधिकारीगण

किनारे रखने और विद्युत आपूर्ति के लिये समुचित व्यवस्था कराये जाने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने मेला स्थल पर खोया-पाया केन्द्र बनाये जाने तथा राजस्व व पुलिस कर्मियों की आवश्यकतानुसार सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने पेयजल के लिए पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकरों की व्यवस्था रखने के साथ आवश्यकतानुसार बैरीकेटिंग किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला स्थल पर अग्निशमन अधिकारी को फायर की गाड़ी सहित सम्बन्धित स्टाफ की ड्यूटी लगाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने वाहनों की पार्किंग की समुचित व्यवस्था किये जाने के साथ सुगमतापर्वक यातायात को संचालित किये जाने एवं जाम न लगने पाये इसकी समुचित व्यवस्था रखने के निर्देश पुलिस विभाग के अधिकारियों
निरीक्षण के दौरान आपस में बातचीत करते आयुक्त, डीआईजी, डीएम और एसपी

को दिये। उन्होंने कालिंजर किले में कोर्ट तीर्थ जलाशय एवं राम कटोरा तालाब तथा नीलकण्ठेश्वर मंदिर का निरीक्षण करते हुए सफाई कर्मचारी एवं गोताखोर के साथ सुरक्षा एवं पुलिस की व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। उन्होंने आवश्यकतानुसार सुरक्षा के दृटिगत बैरिकेटिंग किये जाने के भी निर्देश दिये। उन्होंने किले में सभी सोलर लाइटों को संचालित रखने एवं जनरेटर की व्यवस्था भी रखने के निर्देश दिये। उन्होंने मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को मेला क्षेत्र में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से सम्बन्धित विभागों से पूर्ण कराते हुए कुशलतापूर्वक मेले को सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को सौपे गये कार्यों को समय से सम्पादित कराये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी नरैनी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, सम्बन्धित ग्राम प्रधान एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट रजत वर्मा, एएसआई सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages