सीता स्वयंवर की कथा सुनकर श्रोता भावविभोर - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, November 13, 2024

सीता स्वयंवर की कथा सुनकर श्रोता भावविभोर

तिंदवारी कस्बे के संकट मोचन आश्रम में आयोजित हो रही श्रीराम कथा 

बांदा, के एस दुबे । तिंदवारी कस्बे में स्थित संकट मोचन आश्रम में श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। बुधवार को कथावाचक प्रीती रामायणी दिल्ली और रेखा रामायणी आगरा ने सीता स्वयंवर की कथा का बखान किया। कथा सुनकर श्रोता भावविभोर हो गए। कथा वाचक प्रीती रामायणी कहा कि राजा जनक के दरबार में भगवान शिव का धनुष रखा हुआ था। एक दिन सीता ने घर की सफाई करते हुए उसे उठाकर दूसरी जगह रख दिया। उसे देख राजा जनक को आश्चर्य हुआ, क्योंकि धनुष किसी से उठता नहीं था।राजा ने प्रतिज्ञा की कि जो इस धनुष पर प्रत्यंचा

तिंदवारी कस्बे में श्रीराम कथा श्रवण करते श्रद्धालु

चढ़ाएगा, उसी से सीता का विवाह होगा। इसके अलावा श्रीराम कथा के अन्य संस्मरणों का बखान किया गया। इस अवसर पर आश्रम के महंत स्वामी उद्धवदास महाराज, स्वामी सत्यनारायण जी महाराज, संजय महाराज पुजारी, ओंगानन्द महाराज, जगदीश त्रिवेदी रामायणी, चंद्रशेखर शास्त्री रामायणी, ओमप्रकाश मिश्रा, आशाराम गुप्ता, भगवानदास, भाजपा नेता आनंद स्वरूप द्विवेदी, प्रमोद विश्वकर्मा सरदार, अशोक कुमार सिंह, दीपू सोनी, कमल मिश्रा, शिवम द्विवेदी, संस्कार मिश्रा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages