प्राथमिक विद्यालय हरदौली और माध्यमिक विद्यालय गुगौली में आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना बबेरु में प्राथमिक विद्यालय ग्राम हरदौली और थाना चिल्ला की ओर से संजय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ग़ुगौली में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राओं को गुड टच-बैड टच और विभिन्न योजनाओं व हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक किया। महिला मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं, बालिकाओं को सुरक्षित और सशक्त बनाने के लिये लगातार स्कूलों, कॉलेजों, कोचिंग सेन्टरों, ग्राम सचिवालयों आदि में जागरुकता कार्यक्रमों का आयोजन कर तथा कस्बों, बाजारों में भी महिलाओं, बालिकाओं को एकत्रित कर जागरुक करने का कार्य किया जा रहा है। बुधवार को थाना बबेरू की मिशन शक्ति टीम द्वारा प्राथमिक विद्यालय ग्राम हरदौली तथा थाना चिल्ला की मिशन शक्ति टीम ने संजय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुगौली में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन कर छात्राओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं और हेल्पलाइन नम्बरों
छात्राओं को जागरूक करते पुलिस कर्मी। |
मुख्यमंत्री हेल्पालाइन-1076, वीमेन हेल्पलाइन-1090, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन, आपाताकालीन पुलिस सेवा डायल यूपी 112 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं आदि के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं को गुड टच-बैड टच के सम्बन्ध में जागरुक करते हुये समझाया गया कि यदि कोई व्यक्ति अनजान हो या परिचित शरीर के कुछ विशेष हिस्सों पर छूने कि कोशिश करें तो अपने माता-पिता से जरुर बताएं। यदि स्कुल में कोई इस तरह की हरकत करता है तो क्लास टीचर से भी जरुर बताएं। खुद को कभी भी विवश महसूस न करें। चुप्पी तोड़ो खुल कर बोलो मंत्र हमेशा याद रखें। आपकी जागरुकता आपकी सुरक्षा का महत्वपुर्ण साधन है, जागरुक रहें, साथ ही दुसरों को भी जागरुक करें।
No comments:
Post a Comment