चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : भारतीय किसान यूनियन की मासिक किसान पंचायत शनिवार को सदर ब्लॉक कर्वी एवं ब्लॉक पहाड़ी में आयोजित की गई। साथ ही किसान समस्याओं को लेकर खंड विकास अधिकारियों को ज्ञापन भी सौंपे गए। सदर ब्लॉक में आयोजित किसान पंचायत में अध्यक्ष नरेश सिंह ने खण्ड विकास अधिकारी को किसानों की समस्याओं पर ज्ञापन दिया। इसी प्रकार ब्लॉक अध्यक्ष पहाड़ी जसवंत सिंह चौहान ने खण्ड विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान भाकियू पदाधिकारियों ने कहा कि किसान बुआई को लेकर चिंतित हैं। आवारा पशु, जँगली जानवरों एवम बन्दरों का आतंक दर्जनों गांवों में व्याप्त है। इसके लिए किसानों के कई बार आंदोलन किया तथा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा लिखित समझौता भी हुआ, लेकिन किसानों की समस्या जस की तस है। समस्याओं पर निस्तारण किये जाने के लिए कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिलमहामंत्री अरुण कुमार पांडेय ने कहा कि
जिले में खाद की भारी समस्या है। किसानो को खाद नही मिल पा रही हैं तथा बाजार में खाद महंगे दामों में बेंची जा रही हैं। जिले में कालाबाजारी चरम पर है। महंगी ओर नकली खाद किसानों को गुमराह कर बेची जा रही है। जिला उपाध्यक्ष शिव दयाल सिंह बघेल ने बताया कि किसानों को पलेवा के लिए पानी की जरूरत है, लेकिन जिले की नहरे सुखी पड़ी है। किसानों को जब पानी की जरूरत है, तब पानी नही छोड़ा जा रहा। भाकियू पदाधिकारियों ने किसानों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया। इस मौके पर किसान राजनारायण मिश्र, इंद्र नारायण मिश्र, रविन्द्र मिश्रा, युवा बिंग जिलाध्यक्ष अर्जुन सिंह, राजेश सिंह, अनिल रैदास, किरपाल रैदास, शिव सिंह, रामेश्वर सिंह, कमलेश पटेल, रामशरण राजपूत, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment