चित्रकूट ब्यूरो, सुखेन्द्र अग्रहरि : भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला संयोजक संजय कुमार गौतम के नेतृत्व में दुष्कर्म पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए सदर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा गया। जिला संयोजक संजय कुमार गौतम ने बताया कि मानिकपुर थाना अंतर्गत सरैंया चौकी क्षेत्र के एक गांव की रहने लड़की के साथ बीते दिनों कैरा उर्फ लाल सिंह पटेल ने दुष्कर्म किया था। जिसकी तहरीर पीड़िता द्वारा सरैयां चौकी में दी गई थी, जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन घटना के दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है। बताया कि आरोपी पीड़िता और उसके परिवार को केस वापस लेने की धमकी भी दे रहा है। भीम आर्मी
कार्यकर्ताओं ने तीन दिन के अन्दर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है। साथ ही पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद व सुरक्षा दिलाने की मांग की है। इसके अलावा आरोपी को संरक्षण देने वाले लोगों के खिलाफ भी कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो भीम आर्मी कार्यकर्ता महिलाओं के सम्मान में 13 नवम्बर को पीड़ित परिवार के साथ मानिकपुर तहसील परिसर में धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कुंवर सिद्धार्थ, एड श्रीपाल प्रजापति, कोमल सूर्यवंशी, एड राजकरण वर्मा, एड मनीष विश्वकर्मा, एड मेहराज प्रजापति, दिनेश कुमार सनेही, बाबूलाल यादव, अर्जुन कश्यप, दिलीप कश्यप, लक्ष्मण पटेल, शनि वर्मा, सोनू दिनकर, राधेश्याम प्रजापति, पुष्पराज वर्मा, राजेन्द्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment