कक्ष में बैठने के लिए कुर्सियों की व्यवस्था भी सुलभ
बांदा, के एस दुबे । देहात कोतवाली परिसर में नवीन उच्च स्तरीय जनसुनवाई कक्ष का गुरुवार को एसपी अंकुर अग्रवाल ने फीता काटकर शुभारंभ किया। इसी कक्ष में बैठकर फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई की जाएगी और उनका निस्तारण की जाएगी। कोतवाली देहात परिसर में बने नवीन उच्च स्तरीय जनसुनवाई कक्ष का फीता काटकर उदघाटन किया। आम-जनमानस की सुविधा के दृष्टिगत जनसुनवाई कक्ष का निर्माण किया गया है। आम
फीता काटकर जनसुनवाई कक्ष का उद्घाटन करते एसपी अंकुर अग्रवाल |
जनमानस के लिये जनसुनवाई कक्ष में बैठने के लिये कुर्सियों कि व्यवस्था की गई है। एक समय में ही अधिक संख्या में शिकायतकर्ता जनसुनवाई कक्ष में बैठकर बारी-बारी से अपनी-अपनी समस्याओं के सम्बन्ध में बात कर सकेंगे। शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को भली-भांती सुनकर उनका निवारण किया जायेगा। इस दौरान एएसपी शिवराज, सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह, क्षेत्राधिकारी अतर्रा प्रविण कुमार, क्षेत्राधिकारी यातायात राजवीर और निरीक्षक व उप निरीक्षक उपथित रहे।
No comments:
Post a Comment