रामनगरी में आस्था का दीपोत्सव, श्रद्धा व रोशनी के 11 लाख दीपों से दमकेगा चित्रकूट - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, March 31, 2025

demo-image

रामनगरी में आस्था का दीपोत्सव, श्रद्धा व रोशनी के 11 लाख दीपों से दमकेगा चित्रकूट

गौरव दिवस पर अयोध्या की तर्ज पर तैयारी

हर व्यवसाय, हर परिवार की सहभागिता

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले में इस वर्ष रामनवमी के पावन पर्व पर ऐतिहासिक गौरव दिवस मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस भव्य आयोजन में 11 लाख दीप जलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिससे संपूर्ण नगरी दैवीय प्रकाश से आलोकित होगी। इस आयोजन को सफल बनाने को डीएम एवं एसपी की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के भाजपा कार्यकारिणी सदस्यों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर पालिका परिषद 51,000 दीप जलाएगी, जबकि अन्य प्रतिष्ठानों के माध्यम से लगभग 6.30 लाख दीप प्रज्वलित किए जाएंगे। इस आयोजन में सभी नागरिकों की सहभागिता की अपील की गई कि हर परिवार 6 अप्रैल को अपने घर के सामने कम से कम 11 दीप अवश्य जलाए। साथ ही, व्यवसायी, होटल एसोसिएशन, रेस्टोरेंट, ऑटो एजेंसीज एवं दुकानदारों से भी अनुरोध किया गया है कि वे 1100 से 1500 दीप जलाकर इस दिव्य आयोजन

31%20ckt%2004
राम नवमी की तैयारीं की बैठक में सदस्यगण

को भव्यता प्रदान करें। रामनवमी के अवसर पर जब पूरी रामनगरी 11 लाख दीपों की रोशनी से जगमगाएगी, तब यह दृश्य न केवल श्रद्धालुओं बल्कि पूरे देश के लिए एक प्रेरणादायक और ऐतिहासिक क्षण होगा। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रामनवमी के पर्व को अयोध्या की तर्ज पर भव्य बनाना व चित्रकूट को धार्मिक पर्यटन के प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करना है। आयोजन को सफल बनाने के लिए सीडीओ अमृत पाल सिंह, एसडीएम पूजा साहू, डीआरआई के अभय महाजन, पूर्व राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद, पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा, मऊ के पूर्व विधायक आनंद शुक्ला, डीसीबी चेयरमैन पंकज अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष महेंद्र कोटार्या एवं भाजपा मीडिया प्रभारी भगवत त्रिपाठी ने बैठक में भाग लिया।  


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *