चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) विशेष शिविर का समापन कंपोजिट विद्यालय पुरवा तरौहा में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरपी मिश्रा (निजी सचिव, कुलाधिपति) ने की, जबकि मुख्य अतिथि प्रो शिशिर कुमार पांडेय (कुलपति) रहे। शिविर में साफ-सफाई, मतदाता जागरूकता, स्वच्छता अभियान सहित विभिन्न सामाजिक गतिविधियाँ की गईं। कुलपति ने कहा कि
![]() |
शिविर के समापन में बैठे अतिथिगण |
सेवा भावना और सामाजिक जागरूकता ही एनएसएस का मुख्य उद्देश्य है। मिश्रा ने ग्रामीण अंचल में पहली बार हुए इस आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम अधिकारी डॉ रमा सोनी और डॉ संजय नायक ने सात दिवसीय शिविर की रिपोर्ट प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य तुलसीदास पांडेय व शिक्षकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। समापन पर अतिथियों ने स्वयंसेवकों को सेवा भावना से प्रेरित रहने का संदेश दिया।
No comments:
Post a Comment