जल संरक्षण के बांटे निवेदन पत्रक
फतेहपुर, मो. शमशाद । इंडियन रेडक्रास सोसाइटी, आरोग्य भारती के तत्वावधान व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में चेयरमैन व आरोग्य भारती के जिला सचिव डॉ अनुराग श्रीवास्तव ने सेवा सुरक्षा व सुशासन के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यूपी भारत का ग्रोथ इंजन की थीम पर सरदार बल्लभ भाई पटेल प्रेक्षागृह में तीन दिवसीय विकास प्रदर्शनी में जिलाधिकारी रविंद्र सिंह व मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना के मार्गदर्शन में कार्यक्रम स्थल में आए हुए दिव्यांगजनों को चिकनपॉक्स के संक्रमण को कम करने में सहायक व रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने में सहायक होम्योपैथिक औषधि का वितरण व जल संरक्षण जागरूकता निवेदन
![]() |
दिव्यांगों को होम्योपैथिक दवा वितरित करते रेडक्रास चेयरमैन। |
पत्रक एवं रेडक्रास सोसाइटी के सेवाकार्याें से संबंधित व रेडक्रास परिवार का सदस्य बनने का आग्रह पत्र वितरित किया। मुख्य अतिथि के रूप में बाल विकास पुष्टाहार मंत्री प्रतिभा शुक्ला उपस्थित रहीं। साथ ही जिलाधिकारी रविंद्र सिंह, मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजीव नयन गिरि के अलावा जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक व प्रमुख सहयोगी संजय श्रीवास्तव सलाहकार इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व राकेश कुमार पीपीएम टीबी विभाग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment