चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कामदगिरि नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 13 खोही में रंग पंचमी के शुभ अवसर पर फूलों की होली का भव्य आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर व आसपास के गांवों से आए कलाकारों ने होली गीतों और पारंपरिक फगुआ गीतों की प्रस्तुति देकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। इस कार्यक्रम के आयोजक अरुण कुमार उर्फ जुग्गू भइया, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्र प्रकाश खरे, जिला महामंत्री अश्वनी अवस्थी व पूर्व सांसद भौरों प्रसाद मिश्रा ने वर्षों की भांति इस बार भी रंगों के इस उत्सव को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम में कृष्ण-राधा
![]() |
फूलों की होली मनाते श्रद्धालु |
व ब्रज की होली की मधुरता से सराबोर गीतों ने श्रद्धालुओं और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रंगों और अबीर-गुलाल के बीच जब कलाकारों ने आज बिरज में होरी रे रसिया जैसे कालजयी गीत प्रस्तुत किए, तो समूचा वातावरण ब्रज की मिठास और कृष्ण-राधा की दिव्य छवि में रंग गया। पारंपरिक फगुआ गीतों की धुनों ने श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया, जिससे चित्रकूट की यह होली यादगार बन गई।
No comments:
Post a Comment