दिए कड़े निर्देश
ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस निरीक्षण
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आगामी चुनावों की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक संपन्न हुई। जिसमें ईवीएम एवं वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक बाह्य एवं आंतरिक निरीक्षण भी किया गया। डीएम ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से सक्रिय सहयोग की अपील की है, क्योंकि वे चुनाव प्रक्रिया के प्रमुख हितधारक हैं। निर्देश दिए कि निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी दावे व आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण करें और
![]() |
विभिन्न राजनैतिक दलों संग निरीक्षण करते डीएम |
मतदाता सूची में किसी भी प्रकार की त्रुटि को पूरी तरह रोका जाए। साथ ही, तीन दिन के भीतर सभी दल बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) की नियुक्ति कर उनकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करें। ईवीएम व वीवीपैट वेयरहाउस निरीक्षण में डीएम ने सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि वे पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी निभाएं। सीसीटीवी कैमरे लगातार संचालित रहने चाहिए, किसी भी खराबी की स्थिति में तुरंत बदलाव किया जाए। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष भाजपा आनंद पटेल, सपा से अमर पटेल, बसपा से सोनपाल वर्मा, आम आदमी पार्टी से संतोषी लाल शुक्ला, अपना दल (सोनेलाल) से सिया राम पटेल, कांग्रेस से कुशल सिंह पटेल सहित निर्वाचन अधिकारी व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment