सुनहरे भविष्य की झलक देख अभिभावक भावविभोर, अभिभावक भी हुए सम्मानित - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Friday, March 28, 2025

demo-image

सुनहरे भविष्य की झलक देख अभिभावक भावविभोर, अभिभावक भी हुए सम्मानित

सुनहरे भविष्य की कल्पना के साथ आयोजित हुआ किड्जी स्कूल का दीक्षांत समारोह

बांदा, के एस दुबे । नरैनी रोड स्थित किड्जी स्कूल में यूकेजी के नन्हें विद्यार्थियों का दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। ग्रेजुएशन गाउन पहने बच्चों को देख अभिभावक भावविभोर हो उठे। उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि उनके बच्चों का भविष्य सुनहरा होगा। मुख्य अतिथि डॉ. संगीता सिंह ने बच्चों को ग्रेजुएशन प्रमाण पत्र देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्राउड पेरेंट्स अवार्ड से अभिभावकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में यूकेजी के विद्यार्थियों ने मंत्रमुग्ध कर देने वाली सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश कीं। फ्रेंडशिप सॉन्ग, स्वागत गीत, ‘ट्रिब्यूट टू टीचर्स’ और थैंक्यू सॉन्ग पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन भी यूकेजी के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट ढंग से किया। इस अवसर पर यूकेजी के विद्यार्थियों आयुष राजपूत, युग अवस्थी, अद्विक श्रीवास्तव, प्रशंसा अग्निहोत्री, श्रेष्ठा गुप्ता, आर्या तिवारी, रेयांश शुक्ला, आद्या गौतम, ऋषभ सिंह, त्रिश्वा ने मंच संचालन कर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। विद्यावती निगम मेमोरियल पब्लिक स्कूल के निदेशक व

28bp03
दीक्षांत समारोह में मौजूद बच्चे व शिक्षक।

प्रधानाचार्या ने सभी ग्रेजुएट विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को उपहार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के दौरान अभिभावकों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। समारोह के समापन पर किड्जी हेड ने सभी अभिभावकों द्वारा निरंतर प्रदान किए गए सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि डॉ. संगीता सिंह ने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वह बच्चों की पढ़ाई को लेकर उन पर अनावश्यक दबाव न डालें, बल्कि उनकी रुचियों के अनुसार उन्हें अतिरिक्त गतिविधियों में प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि बच्चों के समग्र विकास के लिए अभिभावकों को विद्यालय के प्रयासों में अपना सहयोग प्रदान चाहिए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *