मदर सुहाग एजूकेशन सेंटर में परीक्षाफल वितरित
फतेहपुर, मो. शमशाद । परीक्षाफल छात्रों के अकादमिक प्रदर्शन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। जो छात्रों को अपनी ताकत व कमजोरियों को समझने में मदद करता है। छात्रों को अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में भी मदद करता है। यह बात मदर सुहाग एजूकेशन सेंटर के प्रबंधक मोहित सिंह चंदेल ने परीक्षाफल वितरण समारोह के दौरान कही। शनिवार को विद्यालय में परीक्षाफल वितरण हुआ। समारोह में अकादमिक प्रदर्शन के आधार पर परीक्षाफल व बच्चों को ट्राफी व मेडल वितरित किए। समारेह में मुख्य अतिथि के रूप में रेडक्रास सोसाइटी के चेयरमैन डा. अनुराग श्रीवास्तव के साथ प्रबंधक मोहित सिंह चंदेल, प्रधानाचार्य डीके श्रीवास्तव के अलावा शिक्षक व शिक्षिकाओं ने हिस्सा लिया। समारोह में कक्षा नर्सरी की छात्रा अद्वैतिका सिंह, एलकेजी की अनन्या, यूकेजी के
![]() |
परीक्षाफल व शील्ड के साथ खड़े मेधावी छात्र-छात्राएं। |
हुसैन रजा, कक्षा एक की काव्या, कक्षा दो की अक्षत अवस्थी, कक्षा तीन की शिवा सोनी, कक्षा चार की अमृता मौर्या, कक्षा पांच की आयुषी यादव, कक्षा छह के आर्यन विश्वकर्मा, कक्षा सात के गोपाल, कक्षा आठ के मयंक पाण्डेय, कक्षा नौ के अंश पटेल, कक्षा ग्यारह की अनन्या श्रीवास्तव, कक्षा ग्यारह वार्णिज्य वर्ग की दिव्यांशी कश्यप ने प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय में होने वाली राखी, मेंहदी, रंगोली, क्ले पेटिंग व विज्ञान प्रदर्शनी आदि प्रतियोगिताओं के लिए भी प्रोत्साहित किया। उनके प्रदर्शन के आधार पर प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विद्यालय के सत्येन्द्र सिंह कक्षा ग्यारह ने जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। समारोह में छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया। उन्हें अपने बच्चों के अकादमिक प्रदर्शनों के बारे में जानकारी दी।
No comments:
Post a Comment