नन्हे रोजदारों ने रखा पहला रोजा - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Saturday, March 29, 2025

demo-image

नन्हे रोजदारों ने रखा पहला रोजा

फतेहपुर, मो. शमशाद । मोहल्ला अरबपुर के रहने वाले शकील अहमद के सात वर्षीय पुत्र मो. समर ने पहला रोज़ा रखा। वहीं अरबपुर के वकील अहमद के आठ वर्षीय पुत्र मो. अरहान ने भी पहला रोज़ा रखा। शकील अहमद ने बताया कि घर पर सभी रोज़ा रखते है जिसे देखकर बेटे मो. समर भी रोज़ा रखने की ज़िद करने लगा। मां सायरा बानो ने बेटे को उसकी कम उम्र की दुहाई दी लेकिन बेटे की ज़िद के मानना पड़ा। मो. अरहान के पिता वकील अहमद ने

5
नन्हे रोजदार मो. समर व मो. अरहान।

बताया कि आठ बर्षीय बेटे की रोज़ा रखने की ख्वाहिश थी। बेटे ने अपनी मां रुखसार फात्मा को सहरी में जगाने के लिये बड़ी मुश्किल से मनाया। दोनों बच्चे आपस मे चचेरे भाई है। घर के दोनों नौनिहाल बच्चों के पहला रोज़ा रखने पर परिजन खुश दिखाई दिए। इफ्तार के लिए परिवार में बच्चों की पसंद के तरह पकवान बनाये गये। नन्हे रोज़ेदारो को फूलों के हार पहनाकर परिवार के अलावा मोहल्लेवासियों ने भी मुबारकबाद व दुआएं दी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *