कानपुर, प्रदीप शर्मा - स्कालर्स प्लेवेज इण्टर कालेज गोविन्द नगर कानपुर में शनिवार को कक्षा तीन से से कक्षा-आठ तक का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद उत्तर प्रदेश शतरंज खेल संगठन के अध्यक्ष कार्तिक कपूर का स्वागत विद्यालय संचालक सुशील कुमार ने गुलदस्ता देकर किया। विद्यालय संचालक एवं प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथि को उनकी उपस्थित के लिए, अभिभावकों एवं छात्र छात्राओं को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की। विद्यालय संचालक सुशील कुमार ने बताया कि कक्षा-3 में छात्रा वंशिका प्रथम, छात्र कविश अरोड़ा द्वितीय, तथा श्रेयांश कनौजिया तृतीय श्रेणी मैं उत्तीर्ण हुए। कक्षा-4th में छात्र शोभित कुमार प्रथम, सलोनी द्वितीय श्रेणी में तथा तृप्ति तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई। कक्षा-5th परीक्षा में छात्रा अवनी वर्मा प्रथम, सानवी रस्तोगी द्वितीय तथा निशी कक्कड़ तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। कक्षा 6th A में नमित शर्मा प्रथम, हरप्रीत सिंह द्वितीय तथा में लक्ष्य भारवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा- 7th A परीक्षा में प्रथम स्थान कृष्णा कुमार, द्वितीय यश भारद्वाज तथा तृतीय स्थान रेयांश ने प्राप्त
किया। कक्षा 8th A की परीक्षा में प्रथम आयुश गुप्ता, द्वितीय जीत सैनी तथा तृतीय स्थान हीतेन लालवानी ने प्राप्त किया। कक्षा 6th B प्रथम रिशा, द्वितीय निहारिका तथा तृतीय श्रेणी में जसमीत कौर तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। कक्षा- 7th B परीक्षा में प्रथम श्रेणी सांची जेठवानी, द्वितीय श्रेणी मानसी तथा तृतीय श्रेणी प्रगति सैनी ने प्राप्त की। कक्षा- 8th B परीक्षा में प्रथम श्रेणी अक्षिता वर्मा, द्वितीय श्रेणी माही निगम तथा तृतीय श्रेणी अनन्या कुमार ने प्राप्त की। परीक्षाफल अध्यापिका सोनिया उप्पल तथा अनुराधा कालरा द्वारा घोषित किया गया एवं विद्यार्थियों को विद्यालय संचालक तथा मुख्य अतिथिं द्वारा पुरस्कृत किया गया। अन्त में सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं तथा अभिभावकों ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं और विद्यालय की प्रशंसा करते हुए संचालक एवं प्रधानाचार्या को धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि को सोमिल मल्होत्रा ने मोमेन्टो देकर उनका सम्मान किया। इस अवसर पर अध्यक्षा शकुन्तला मल्होत्रा, संचालक सुशील कुमार, सचिव गिरीश मल्होत्रा, प्रधानाचार्या प्रेमलता श्रीवास्तव मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment