मऊ/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार प्री-प्राइमरी शिक्षा को सुदृढ़ करने तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन को ब्लॉक स्तर पर दो दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला हुई। खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय अहिरी में तीन बैच के इस प्रशिक्षण का संचालन एसआरजी गीत श्रीवास्तव एवं एआरपी छबिलाल प्रजापति, महेश कुमार वर्मा व आनंद कुमार मिश्र ने किया। विकासखंड मऊ में 18 से 19 मार्च तक बीआरसी सभागार अहिरी एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अहिरी की इस कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्री-प्राइमरी शिक्षा की नई विधाओं से अवगत कराया गया। समापन पर खंड
![]() |
वंडर बॉक्स प्रशिक्षण कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकत्री |
शिक्षा अधिकारी कृष्ण दत्त पांडे ने कार्यकत्रियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए आंगनबाड़ी को सशक्त बनाएं और बच्चों का ठहराव तथा नामांकन निर्भीकता पूर्वक सुनिश्चित करें। गीत श्रीवास्तव ने बताया कि वंडर बॉक्स बच्चों के बुनियादी सीखने के कौशल को विकसित करने में सहायक होगा। एआरपी छबिलाल प्रजापति ने इसे कबाड़ से जुगाड़ और जुगाड़ से शिक्षा प्राप्त करने की विधा बताया, जिसमें बच्चे अनुभव के जरिए सीखते हैं। वहीं, एआरपी महेश वर्मा और आनंद मिश्रा ने कहा कि आकार सुडोकू, गणित पेटी, चेहरा बनाना, जानवर पहचान, परिवार क्यूब और जोड़ बनाओ जैसे खेलों के माध्यम से बच्चे तार्किक, सामाजिक व भावनात्मक क्षमताओं का विकास करते हैं।
No comments:
Post a Comment