बेहतर साफ-सफाई कराए जाने के दिए निर्देश
फतेहपुर, मो. शमशाद । आगामी ईद व चैत्र नवरात्र पर्व में सफाई व्यवस्था को परखने के उद्देश्य से शनिवार को नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष राजकुमार मौर्य एडवोकेट व अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार ने ईदगाह समेत शीतला मंदिर पहुंचे। जहां कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बेहतर ढंग से साफ-सफाई की जाए। यहां आने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े। चेयरमैन व ईओ सभासदों संग ईदगाह पहुंचे। जहां सफाई कर्मियों द्वारा की जा रही साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। चेयरमैन ने अवर अभियंता जल को निर्देशित किया कि आवश्यकतानुसार हर
![]() |
ईदगाह में सफाई कार्य का निरीक्षण करते चेयरमैन व अन्य। |
जगह पानी के टैंकर खड़े किए जाएं। सफाई निरीक्षक को निर्देशित किया कि सभी मंदिरों व मस्जिदों में साफ सफाई व्यवस्था को स्वयं जाकर देखें। सुपरवाइजरों के भरोसे न रहें। यदि व्यवस्था में कोई कमी दिखी तो संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सभासद शादाब अहमद, विनय तिवारी, भिक्कू मामा, विवेक यादव, अखिलेश कुमार, राम सिंह पटेल, आशु सिंह, विवेक नागर, इस्माइल वारसी के अलावा पालिका के राकेश कुमार गौड़, आर चंद्राकर, मोहम्मद हबीब, सुपरवाइजर मुकेश कुमार चंद्र, प्रकाश, संजय, सत्येंद्र, मनोज आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment