देवेश प्रताप सिंह राठौर
वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश, झाँसी। शाम ए सुखन एवं बुंदेलवी द्वारा झांसी की वीर भूमि में मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम झांसी दुर्ग के समीप स्थित राजकीय संग्रहालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक व प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ० निधि अग्रवाल उपस्थित रहे। अतिथियों के आगमन पर कार्यक्रम आयोजक एवं शाम ए सुखन के
संस्थापक दीपक जोशी व संयोजक एवं बुंदेली के संस्थापक विकास गुप्ता द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में देशभर से सम्मिलित हुए कवियों ने कविता एवं मुशायरा का सुंदर प्रस्तुतीकरण किया, जिसे सुनकर समस्त अतिथिगण एवं आगंतुकों ने करतल ध्वनि के साथ उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवि हितेश विश्वा, शायर आशीष राजपूत, कवि अभिषेक बबेले, सुमित चिरगांव, रोहित गुस्ताख, आयुषी शेषा, शिवसागर, दर्द फैज खान, देवास विश्वकर्मा, मिलन गौतम, मोहित रिक्त, सरताज फकीर, राज गुर्जर, अमन भदोरिया, शमा एवं शुभी गोरखपुर द्वारा मुशायरा एवं कविताओं का मंचन किया गया। कार्यक्रम के सफल संचालन में शिवम शुक्ला, गोपाल गुप्ता, प्रियांशु गुप्ता एवं प्रिंस खरे का मुख्य योगदान रहा। मंच का संचालन सुमित चिरगांव एवं दीपक जोशी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम के अंत में विकास गुप्ता द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संदीप नामदेव, राकेश अहिरवार, बसंत गुप्ता, राजू सेन, मास्टर मुन्नालाल, कमल मेहता, आशीष विश्वकर्मा, अरुण पांचाल, सुशांत गेड़ा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment