204 दिनों से ठगी पीड़ितों का धरना अनवरत जारी
डीएम व एसपी से लगाई न्याय की गुहार
फतेहपुर, मो. शमशाद । अनियमित जमा पाबंदी योजनाएं अधिनियम के तहत ठगी पीड़ितों का भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर 204 दिनों से नहर कालोनी प्रांगण में धरना अनवरत जारी है। पीड़ितों ने डीएम व एसपी से न्याय की गुहार भी लगाई है। धरने की अगुवई कर रहे जिलाध्यक्ष अमृतलाल ने कहा कि एक सितंबर 2024 से लगातार आंदोलन नहर कालोनी परिसर में चल रहा है। शासन व प्रशासन द्वारा कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। धरने की अध्यक्षता राष्ट्रीय संरक्षक सूरजदीन विश्वकर्मा ने की। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में ठगी पीड़ित परिवार ने संत भेष धारण कर व भगवा वस्त्र पहनकर संकल्प लिया कि समाज, देश, विश्व कल्याण के लिए संत बनकर पहले नंबर पर गरीब, मजदूर, असहाय, किसानों की डूबी हुई कमाई सरकार से वापस कराएंगे। डीएम व एसपी को दिए गए ज्ञापन में ठगी पीड़ितों ने मांग किया कि भुगतान की गारंटी अधिकार अधिनियम जमा पाबंदी योजनाएं अधिनियम
![]() |
भगवा वस्त्र धारण कर नहर कालोनी में प्रदर्शन करते ठगी पीड़ित। |
के तहत प्रत्येक निवेशक का भुगतान किया जाए, बेरोजगार निर्दोष एजेंट को सुरक्षा, सम्मान व रोजगार दिया जाए, भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 107 व 111 के तहत प्रत्येक ठग बेईमान को दंडित किया जाए, फर्जी कंपनियों को बंद कराकर पीड़ित परिवारों को मुआवजा दिया जाए, जिन कंपनियों पर एफआईआर दर्ज हुई है उनके जिम्मेदारों को जेल भेजा जाए, निर्दोष एजेंट व निवेशकों का उत्पीड़न बंद किया जाए। इस मौके पर हरिओम प्रजापति, रामप्यारे, महेश, अम्बिका प्रसाद, सतीश कुमार, रेखा देवी पासवान, राकेश कुमार साहू, रामदेव सिंह, महेश कुमार, विनोद कुमार मौर्य, सुनील कुमार, विनोद कुमार सोनकर भी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment