चित्र पर माल्यार्पण कर गोष्ठी में उनके कार्यों को किया याद
फतेहपुर, मो. शमशाद । समाजवादी पार्टी कार्यालय में महान समाजवादी चिंतक विचारक, स्वतंत्रता सेनानी डॉ राममनोहर लोहिया की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। डा. लोहिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही गोष्ठी आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुरेंद्र प्रताप सिंह ने की। अपने अध्यक्षी संबोधन में जिलाध्यक्ष ने डा. लोहिया के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला। उनके द्वारा किए गए महान कार्यों को याद किया और संकल्प लेकर जाने को कहा। ऐसे महान व्यक्ति के पद चिन्हों पर चलकर हम देश को उन्नति और खुशहाली की ओर
![]() |
डा. लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते सपाई। |
ले जाने में सफल होंगे। गोष्ठी में सदर विधायक चंद्र प्रकाश लोधी, वीरेंद्र यादव, प्रवक्ता जगदीश सिंह उर्फ जालिम सिंह, दलजीत निषाद, रीता प्रजापति, नफीस उद्दीन, शकील गोल्डी, नन्द किशोर पाल, सुनील उमराव, कपिल यादव, जेपी यादव, रिशु तिवारी, डा अमित पाल, जगनायक सचान, मनोज यादव, सुघर लाल यादव एडवोकेट, नरेश कोरी, अश्विनी यादव, अरुण यादव, रोहित निषाद, अजय चौधरी, कुलदीप यादव, दिनेश पाल, गोविंद, देवेंद्र गौतम, मोहसिन नफीस, रामकेश सचान, नवाब मलिक, मनोज लोधी, रामचंद पाल, आशीष लोधी, सुरेश आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment