खेलों को नई दिशा दी
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आकांक्षी जनपद चित्रकूट में खेलों को नई पहचान दिलाने वाले क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार को खिलाड़ियों व अधिकारियों ने सम्मानपूर्वक विदाई दी। खिलाड़ियों ने कबड्डी खेलकर उनके योगदान को सराहा, वहीं डीएम ने उन्हें पगड़ी पहनाकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विजय कुमार ने खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दिलाने और उन्हें प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी प्रेरणा से वॉलीबॉल टीम ने विजय हासिल की, जबकि सपना देवी ने जैवलिन थ्रो में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन
![]() |
कबड्डी खिलाडियों के साथ विजय कुमार |
किया। इस वर्ष चित्रकूट से 46 टीमों ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लिया, जो उनकी सफलता को दर्शाता है। विदाई समारोह में जिला समाज कल्याण अधिकारी, युवा कल्याण अधिकारी, खेल प्रशिक्षकों, खिलाड़ियों और स्टाफ ने विजय कुमार को स्मृति चिन्ह व फूल-मालाओं से सम्मानित किया। विजय कुमार ने भावुक होते हुए कहा कि चित्रकूट जब भी उन्हें खेलों के विकास के लिए बुलाएगा, वे सदैव तत्पर रहेंगे।
No comments:
Post a Comment