दमकल की टीमें काबू पाने में जुटी,
प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के सरधुआ थाना क्षेत्र के भदेदू गांव की हरिजन बस्ती में शुक्रवार दोपहर अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग ने विकराल रूप ले लिया। देखते ही देखते 40 से अधिक घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें अधिकांश झोपड़ियां और कच्चे मकान धू-धू कर जलकर राख हो गए। घरों में रखे गैस सिलेंडर फटने से धमाकों की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा और ग्रामीणों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि एक के बाद एक घर इसकी चपेट में आते चले गए। कई लोग अपने घरों से जरूरी सामान
![]() |
मौके पर धुएं से घिरा हुआ गांव |
तक नहीं निकाल पाए। लोगों की मवेशी, राशन, कपड़े, बिस्तर सब कुछ जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है। लेकिन कई घंटे बीत जाने के बावजूद आग पर पूरी तरह नियंत्रण नहीं हो पाया है। आग तेजी से पास के अन्य घरों की ओर भी फैल रही है। गांव के लोग बाल्टियों और टंकी के पानी से आग बुझाने में जुटे हैं, लेकिन तेज हवा और गर्मी के कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम, सीओ और थाना पुलिस मौके पर मौजूद हैं। प्रशासन ने
![]() |
मौके पर आग से जले गांव में प्रशासनिक अमला |
तत्काल राहत कार्य शुरू कर दिया है और पीड़ितों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने की व्यवस्था की जा रही है। प्रशासन की निगरानी में राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि दमकल देर से पहुंची, जिसके चलते नुकसान और बढ़ गया। गांव में अब भी चीख-पुकार और दहशत का माहौल बना हुआ है।
No comments:
Post a Comment