सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में वितरित हुआ परीक्षाफल - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Tuesday, April 1, 2025

demo-image

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में वितरित हुआ परीक्षाफल

फतेहपुर, मो. शमशाद । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज वीआईपी रोड में मंगलवार को वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जलवन एवं पुष्पार्चन से हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान, पूर्व संभाग निरीक्षक राधे श्याम द्विवेदी, गौरव, प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह उपस्थित रहे। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह ने कराया और अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य ने वार्षिक परीक्षा फल प्रस्तुत किया। जिसमें सरस्वती विद्या मंदिर के शिशु वाटिका में भैया बहनों ने परीक्षा दी और उनका परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें अंग्रेजी माध्यम के 640 छात्रों पीजी से पंचम तक एवं हिन्दी माध्यम में 300 से अधिक भैया बहन का कक्षाशः विस्तृत परिणाम निकला। भैया बहनों को उपस्थित, अनुशासन, वेश, बस्ता, निबंध लेखन, मेंहदी, राखी, रंगोली, सुलेख तथा संस्कृत ज्ञान परीक्षा पर

9
बच्चों को परीक्षाफल वितरित करते अतिथि व प्रधानाचार्य।

भी पुरस्कार प्राप्त किया गया। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख विकास पासवान ने कहा कि भैया बहिनों को अपनी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए। लक्ष्य उन्हीं को प्राप्त होता है जो वर्षभर कड़ी मेहनत करते हैं। विद्यालय के पूर्व प्रधानचार्य एवं अध्यक्षता राधे श्याम द्विवेदी ने कहा कि भैया बहनों को पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन पर ध्यान देना चाहिए, जो विद्यार्थी अनुशासन में रहकर पढ़ाई करता है वहीं सफलता प्राप्त करता है। विशिष्ट अतिथि गौरव ने कहा कि विद्या भारती के विद्यालय अनुशासन के साथ-साथ अच्छी शिक्षा देने के लिए वचनबद्ध हैं साथ ही उन्होंने कहा कि जो भैया या बहिन पढ़ने में मेधावी है उनकी अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन किया जाता है जिससे वह प्रदेश स्तर पर नाम रोशन कर सकें। कार्यक्रम का संचालन राजेश मिश्रा एवं बहन संध्या मौर्य ने किया। आभार अंग्रेजी माध्यम व्यवस्था प्रमुख भावना ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सभी भैया बहन, अभिभावक बंधु, आचार्य बंधु आचार्या बहनें उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *