खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा मंडी परिषद एवं गेहूं क्रय केंद्र पर विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत गेहूं खरीद प्रक्रिया का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी रंजन कुमार श्रीवास्तव और विपणन निरीक्षक नितिन कुमार गुप्ता उपस्थित रहे। किसानों को सरकारी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने के लिए प्रोत्साहित किया गया। सरकारी खरीद केंद्र पर किसानों को गेहूं बिक्री से जुड़े नियमों और अनुदान संबंधी योजनाओं की जानकारी दी गई। विपणन अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष समर्थन मूल्य में वृद्धि हुई है, जिससे किसानों को
![]() |
मंडी परिषद में क्रय केंद्र की शुरूआत करते अधिकारी। |
अधिक लाभ मिलेगा। लगभग 70 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई, जिसमें अवधेश सिंह, अनिल कुमार एवं केतन वर्मा जैसे स्थानीय किसानों ने भाग लिया। जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी ने गेहूं वितरण केंद्र का भी दौरा किया और व्यवस्था की जांच की। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक सरकारी केंद्रों पर अपना गेहूं बेचें ताकि उन्हें निर्धारित समर्थन मूल्य का पूरा लाभ मिल सके। सरकारी केंद्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ गेहूं की खरीद की जा रही है, जिससे किसानों को कोई असुविधा न हो।
No comments:
Post a Comment