तहसील समाधान दिवसों में फरियादियों की सुनीं समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, July 6, 2024

तहसील समाधान दिवसों में फरियादियों की सुनीं समस्याएं

पैलानी में 63 में से नौ शिकायती पत्रों का एडीएम ने किया निस्तारण

नरैनी में 18 और बबेरू में छह और अतर्रा में एक मामला निपटा

बांदा, के एस दुबे । तहसील पैलानी में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने पफरियादियों की समस्याएं सुनीं। कुल 63 मामले आए, जिनमें नौ मामलों का निस्तारण मौके पर किया गया। भीष्म देव शुक्ला निवासी खप्टिहाकला ने गांव में बजबजाती नालियां से मच्छरों का प्रकोप बढ़ जाने को लेकर प्रार्थना पत्र दिया। वहीं एसडीएम शशिभूषण मिश्र ने पांच दिन के भीतर सफाई कराए जाने को लेकर एडीओ पंचायत प्रदीप राना को निर्देश दिया। एएसपी अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने मुकदमा दर्ज किए जाने को लेकर लिखित निर्देश दिया। ग्राम प्रधान गौरी कला रामसजीवन ने तीन वर्ष से निलंबित कोटा को बहाल करने की मांग की। विशंभर यादव निवासी खरेई ने सीमांकन आदेश होने के बाद भी सीमाकंन न होने को लेकर आवाज बुलंद की वही अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने तत्काल सीमांकन कराये जाने को लेकर निर्देश दिया। गयाचरन निवासी खरेई का मजरा उसरा डेरा निवासी गयाचरन ने गांव के फूलचंद, रामखेलावन आदि पर जमीन में कब्जा कर पशु बाड़ा बना लिया है। वहीं अपर जिलाधिकारी ने जांच कराकर कब्जा हटाने को लेकर निर्देश दिया। इस दौरान एसडीएम शशिभूषण मिश्र, तहसीलदार पैलानी विकास पाण्डेय, नायब तहसीलदार पैलानी मुहम्मद मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।

पैलानी में समस्याएं सुनते एडीएम राजेश कुमार

इधर, नरैनी में एसडीएम विकास यादव की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमे 83 मामले आए। मौके पर 18 मामलों का निस्तारण किया गया। इस दिवस में पुलिस क्षेत्राधिकारी अंबुजा त्रिवेदी, तहसीलदार संतोष कुमार, प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सैनी, सहित नायब तहसीलदार, समस्त विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। जबकि बबेरू तहसील सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस  उप जिलाधिकारी नमन मेहता की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ जिसमें कुल 135 मामले आए मौके पर 6 मामले का निस्तारण किया गया शेष समय सीमा के अंतर्गत निस्तारण के निर्देश दिए गए मामलों का पारदर्शिता से निस्तारण किया जाना चाहिए सबसे ज्यादा राजस्व विभाग के आये हैं। इस मौके पर तहसीलदार लखन सिह राजपूत नायब तहसील मनोहर सिह, खंड विकास अधिकारी अजय पाण्डेय सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इसी तरह अतर्रा में एसडीएम रावेंद्र सिंह और क्षेत्राधिकारी गवेंद्र पाल गौतम की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान 113 शिकायती पत्रों में मात्र एक मामले का निस्तारण किया गया। समाधान दिवस पर राजस्व से संबंधित सबसे ज्यादा मामले छाए रहे। कुल 113 शिकायती पत्रों में राजस्व  83, पुलिस 9, विकास 3, समाज कल्याण 1 एवं अन्य 17 के शामिल है। इस मौके पर तहसीलदार रामचंद्र, नायब तहसीलदार, लेखपाल आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages