16 से 18 तक नानाजी के जन्मदिन पर होगा शरदोत्सव - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 11, 2024

16 से 18 तक नानाजी के जन्मदिन पर होगा शरदोत्सव

भजन व आनन्द रघुनन्दन नाटक से होगा शरदोत्सव का शुभारंभ

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नानाजी देशमुख के जन्मदिन पर शरद पूर्णिमा से शुरू होने वाले तीन दिवसीय पारम्परिक व समकालीन कला की सांस्कृतिक संध्या शरदोत्सव 16 से 18 अक्टूबर तक रहेगा। इस पर उद्यमिता विद्यापीठ के डॉ राममनोहर लोहिया सभागार में बैठक हुई। शुक्रवार को हुई बैठक में संत समाज, सामाजिक- राजनैतिक लोगों ने आयोजन बाबत सुझाव दिये। दीनदयाल शोध संस्थान के राष्ट्रीय संगठन सचिव अभय महाजन ने कहा कि लम्बे समय से नानाजी के जन्मोत्सव पर शरदोत्सव का आयोजन संस्थान कर रहा है। कुछ वर्षों से शरदोत्सव का स्वरूप राष्ट्रीय स्तर का हो गया है। कहा कि नानाजी का जीवन सार्वजनिक रहा है। उन्होंने आम जनता के लिये काम किये हैं। 16 अक्टूबर को भजन-संध्या गायन होगा। भजन गायक पवन तिवारी टीकमगढ़,

 बैठक में मौजूद संत व अधिकारी।

आनन्द रघुनन्दन नाट्य प्रस्तुति, अनामिका सिंह परिहार सतना की प्रस्तुति होगी। 17 अक्टूबर को भक्ति गायन साधौ बैण्ड शबरी लीला नाटक होगा। 18 अक्टूबर को सुगम संगीत का आयोजन है। इसमें इंडियन आइडल के विजेता गायक पवनदीप राजन व अरुणिता कांजीलाल मुम्बई की प्रस्तुति होगी। ये कार्यक्रम दीनदयाल परिसर में प्रतिदिन शाम सात बजे से होंगे। इस मौके पर संत रामजीदास संतोषी अखाड़ा, बलरामदास रामानंद आश्रम, सीताशरणदास जानकी महल, गोविंददास भगवत आराधना आश्रम, दिव्यजीवन दास दिगम्बर अखाड़ा, डॉ राम नारायण त्रिपाठी गायत्री शक्तिपीठ, जिपं अध्यक्ष अशोक जाटव, डीसीबी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा चंद्रप्रकाश खरे, ऋषि बोहरा सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट, विवेक अग्रवाल, गिरीश अग्रवाल समाजसेवी, रामसागर चतुर्वेदी, डॉ अश्वनी अवस्थी, कार्तिकेय द्विवेदी, राव प्रबल श्रीवास्तव, राजेन्द्र मिश्रा, अवधशरण, श्रीमती संगीता जैन, श्रीमती राजेश्वरी द्विवेदी, एसडीएम जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार हिमांशु शुक्ला, सीएमओ विशाल सिंह, एसडीओपी रोहित राठौर, टीआई पंकज शुक्ला आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages