मंदिर के मुख्य द्वार की चौखट विधि-विधान से स्थापित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 12, 2024

मंदिर के मुख्य द्वार की चौखट विधि-विधान से स्थापित

सखी मानव सेवा समिति के सहयोग से हो रहा शिलान्यास

फतेहपुर, मो. शमशाद । सामाजिक कार्यों में अग्रणी सखी मानव सेवा समिति ने श्री शारदा माता शिव मंदिर में शिलान्यास कार्यक्रम संस्था पदाधिकारियों की उपस्थिति में किया। मंदिर मुख्य द्वार की चौखट को गाजे बाजे के साथ विधि विधान से पूजन कर स्थापित किया। विभिन्न जिलों से आए पुजारियों ने मंत्रोच्चारण कर पूरे 24 घंटे का सवा कुंतल का हवन कर आहुतिया दीं। सिद्धिप्राप्त मुख्य पुजारी फलाहरी बाबाजी ने संस्था के सभी पदाधिकारियों को आशीर्वाद देते हुए धन्यवाद अदा किया कि संस्था ऐसे धर्मार्थ कार्य भी लगातार जनकल्याण क लिए करती आ रही है। संस्था

मंदिर के मुख्य द्वार की चौखट स्थापना पर हिस्सा लेते समिति के लोग।

प्रबंधक नमिता सिंह ने बताया कि सदा ही संस्था का यही प्रयास है कि हर कदम जन कल्याण के लिए कई वर्षा से बिना किसी सरकारी मदद के लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जा रहा है। साथ ही स्वास्थ्य कैम्प भी आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होने बताया कि रोजगार परक प्रशिक्षण दिलाकर युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही पर्यावरण के लिए पौधरोपण व साक्षरता पर कार्य कर रही है। अब इस मंदिर के लिए जो भी बन पड़ेगा संस्था अपना दायित्व समझ कर निभाएगी। सभी पदाधिकारीयों ने भी इस बात पर अपनी अभिवक्ति जताई। इस अवसर पर सर्वेश कुमार गुप्ता, संतोष कुमार, सहायक अध्यापक सोनू, सुनीता देवी भी मौजूद रहीं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages