जरूरतमंद लोगों को दिया जाए उचित उपचार : जिला जज - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, October 11, 2024

जरूरतमंद लोगों को दिया जाए उचित उपचार : जिला जज

मंडलीय चिकित्सालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित हुआ शिविर

बांदा, के एस दुबे । विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मंडलीय चिकित्सालय में मानसिक उपचार शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल कुमार श्रीवास्तव ने की जबकि उद्घाटन जनपद न्यायाधीश डाॅ. बब्बू सारंग और न्यायिक मजिस्ट्रेट बीडी गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जनपद न्यायाधीश डाॅ. बब्बू सारंग ने कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस का उद्देश्य मानसिक विकारों को रोकना है और यह सुनिश्चित करना है कि जरूरतमंद लोगों को उचित उपचार दिया जाए। साथ ही शारीरिक रूप से स्वस्थ होने के साथ-साथ मानसिक रूप से भी स्वस्थ होना है। मानसिक रोग कहीं न कहीं आत्महत्या का भी एक कारण है, इसलिए हम सबको मिलकर मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए ऐसे जागरूकता कार्यक्रम करते रहना

शिविर में न्यायाधीश को सम्मानित करते हुए अधिकारी

चाहिए। सुबह उठकर योग प्राणायाम की क्रिया और पारिवारिक सदस्यों के बीच वार्तालाप करते रहना चाहिए। पैरामेडिकल एवं सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं से भी जनपद न्यायाधीश ने संवाद किया। न्यायिक मजिस्ट्रेट बीडी गुप्ता ने बताया कि पूरे दिन में आप अपने लिए समय जरूर निकालें, जिसमें आप बैठकर प्राणायाम व अन्य योगाभ्यास करें। साथ ही छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर का भी निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि चुप रहने से नुकसान ही होता है, इस बात को समझना जरूरी है। मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को दबाने या छिपाने की कोशिश करने से वह और गंभीर हो सकती हैं। इसलिए कार्यालय में भी मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा करें। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसडी त्रिपाठी ने कहा कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस हर साल 10 अक्टूबर को दुनिया भर में मानसिक स्वास्थ्य पर प्रकाश डालने, मानसिक स्वास्थ्य मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करने वाले लोगों का समर्थन करने के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया जाता है। आप सभी शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहें यही हम कामना
शिविर में मौजूद छात्राएं व अन्य

करते हैं। जिला नोडल ऑफिसर आर एन प्रसाद ने बताया कि यह दिवस मानसिक स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों पर ध्यान आकर्षित करने तथा विश्व भर में ऐसे मामलों की देखभाल में सुधार के लिए प्रयासों को संगठित करने के लिए एक महत्त्वपूर्ण मंच प्रदान करता है। मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा ने कहा कि मानसिक रूप से स्वस्थ रखना के लिए इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जगह-जगह जागरूकता शिविर लगाया जा रहे हैं। शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को जनपद न्यायाधीश द्वारा पुरस्कृत किया गया। मंच संचालन डॉ. अर्चना भारती द्वारा किया गया। शिविर में मनोरोग चिकित्सा चिकित्सक डॉ. हरदयाल, मूल्यांकन अधिकारी नरेन्द्र मिश्रा, साइकोलॉजिस्ट रिजवाना हाशमी, बालिका विद्या मंदिर से शिक्षिका किरन जैन, पैरामेडिकल से जरीना खातून, ज्ञान प्रकाश, अनुपम त्रिपाठी, अशोक कुमार, लवलेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages