टीकाकरण-अनुदान का झांसा देकर नवजात का अपहरण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 12, 2024

टीकाकरण-अनुदान का झांसा देकर नवजात का अपहरण

टप्पेबाजों का कारनामा

मानिकपुर/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । मानिकपुर तहसील के मारकुंडी थाना क्षेत्र के डोंडामाफी गांव में टप्पेबाजों ने टीकाकरण व अनुदान दिलाने का लालच देकर नवजात बच्ची का अपहरण कर लिया। मामले को लेकर नवजात के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों की तलाश जारी है। शनिवार को डोंडामाफी गांव के सुनील कुमार ने बताया कि पत्नी गुजा को प्रसव पीड़ा होने पर वह उसे लेकर मानिकपुर सीएचसी ले जाने को टिकरिया रेलवे स्टेशन पहुंचा था। रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ने पर पत्नी को अपनी बहन अनीता के घर ले जाने का निर्णय लिया। जहां गुंजा ने एक बच्ची को जन्म दिया। इसके बाद सुनील अपनी पत्नी व नवजात के साथ वहीं रुका रहा। सुबह अचानक एक चारपहिया व दोपहिया वाहनों पर सवार पांच लोग उनके घर पहुंचे। जिनमें एक महिला थी। उन्होंने टीकाकरण करवाने व पचास हजार रुपए का सरकारी अनुदान दिलाने

 जानकारी देता पिता।

का झांसा देकर सुनील व उसकी नवजात बच्ची को अपनी कार में बिठा लिये। वे मानिकपुर सीएचसी पहुंचे, लेकिन वहां टीकाकरण न होने का बहाना बनाकर उन्हें जिला अस्पताल ले जाने की बात कही। कर्वी के पटेल तिराहे पर पहुंचने के बाद टप्पेबाजों ने सुनील को दस्तावेजों की फोटोकॉपी करवाने को कार से उतार दिया। इस बीच कार में बैठी महिला नवजात बच्ची को गोद में लिए रही। जब सुनील फोटोकॉपी करवाने गया तो आरोपी कार समेत नवजात को लेकर फरार हो गए। सुनील ने काफी तलाश की। टप्पेबाजों का कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर वह कर्वी कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने उसे मारकुंडी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज कराने को भेजा। पुलिस ने मामला दर्ज कर गांव से लेकर शहर तक के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। पुलिस टीम टप्पेबाजों की तलाश में जुटी हैं। आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी गई है। ये घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages