साइबर ठग से परेशान व्यापारी ने की आत्महत्या - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, October 12, 2024

साइबर ठग से परेशान व्यापारी ने की आत्महत्या

अश्लील वीडियो बना 61500 रुपये लेने के बाद मांग रहे थे और रुपये

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । शहर के स्टेशन रोड गांधीगंज में एक किराना व्यापारी राकेश केशरवानी ने साइबर ठगों के ब्लैकमेल करने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में हड़कंप मच गया है। बताया गया कि दस अक्टूबर को राकेश को एक साइबर ठग ने वीडियो कॉल किया। ठगों ने उनकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी दी और 61500 रुपये की मांग की। राकेश ने इस डर के चलते फोन-पे से पैसे भरत रैकवार नाम के व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर कर दिए। ठगों की मांगें खत्म नहीं हुईं। उन्होंने और पैसे मांगे। खुद को पुलिस कमिश्नर संजय अरोरा बताकर धमकाने लगे। ठगों ने कहा कि वे दिल्ली से सीबीआई की टीम भेजेंगे। इससे राकेश पर मानसिक दबाव बढ़ गया। तनाव के कारण राकेश ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली।

 घर के बाहर गमगीन बैठी महिलायें।

परिजनों ने बताया कि राकेश की बेटी ने ठगों को फोन किया तो उन्होंने कहा कि उनके पिता की शिकायत दर्ज हुई है और उनसे बात करनी है। इससे पूरा मामला सामने आया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को मर्चरी भेजा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ये घटना साइबर ठगों के ब्लैकमेलिंग से हुई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस व साइबर सेल की टीम जांच कर रही है। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages