देवेश प्रताप सिंह राठौर
वरिष्ठ पत्रकार
उत्तर प्रदेश, झाँसी। जनपद के लक्ष्मी गेट बाहर स्थित श्री रसिक शिरोमणि जी महाराज विराजमान स्थित रामबाग मंदिर पर गहोई वैश्य समाज द्वारा रंग पंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह एवं भोजन प्रसादी का भव्य आयोजन किया गया। सरावगी परिवार कई वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन करता रहा है जिसमें गहोई वैश्य समाज के साथ सर्व समाज के लोग भी सैकड़ों की संख्या में सम्मिलित होते हैं। होली मिलन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साथ ही सर्वजातीय बंधुओ ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर फूलों की होली खेली। कार्यक्रमों के आयोजन के बाद भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। सरावगी परिवार झाँसी जनपद में कई वर्षों से समाजसेवी कार्य करता आ रहा है, राजनीति में भी गहोई वैश्य समाज सक्रिय रूप से अपनी भूमिका
निर्वहन कर देश की उन्नति में सहयोग करता आ रहा है। रामबाग मंदिर की अपनी एक ऐतिहासिकता और वैभव है, यहाँ झाँसी जनपद के अतिरिक्त दूर-दूर से लोग भगवान श्री राम के दर्शन करने आते हैं और प्रतिवर्ष त्योहारों पर मंदिर परिषर में स्थित चौपड़ा पर हजारों की संख्या में लोग एकत्रित होते हैं। गहोई वैश्य समाज के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ संदीप सरावगी जो पूरे जनपद में युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं, डॉ० संदीप समाजसेवा के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला सशक्तिकरण एवं खेल क्षेत्र में भी सेवा कार्य करते आ रहे हैं। उनके संगठन संघर्ष सेवा समिति से अभी तक हजारों की संख्या में लोग लाभान्वित हो चुके हैं। कार्यक्रम में सम्मिलित होकर डॉक्टर संदीप ने सभी को होली और रंगपंचमी की बधाइयां दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री रसिक शिरोमणि जी महाराज ट्रस्ट से चंद्रप्रकाश सरावगी, विजय कुमार सरावगी, अजय कुमार सरावगी एवं संजय कुमार सरावगी की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर सिया सरावगी, नितिन सरावगी, चंद्रशेखर सरावगी, ऐश्वर सरावगी, भरत सेठ, अन्ना कंप्यूटर, प्रमोद शिवहरे एडवोकेट, राजेंद्र सरावगी, रोहित सरावगी, बल्लो सरावगी, मैथिली सरावगी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment