छह सौ से अधिक लोगों ने लिया परामर्श व दवा
फतेहपुर, मो. शमशाद । सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के केंद्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय विकास उत्सव, निःशुल्क आयुष, होम्योपैथी शिविर एवं स्टाल लगाकर होम्योपैथी विभाग के जिला होम्योपैथी चिकित्साधिकारी डॉ अमरीश चंद्रा द्वारा योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई। त्रिदिवसीय मेले के अंतर्गत जनमानस में होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति में रुझान बढ़ा। 600 से अधिक लोगों ने परामर्श एवं जनपद के चिकित्साधिकारियों से परामर्श कर दवा ली। शिविर में विभिन्न रोगों बुखार, चिकन पॉक्स की रोकथाम के लिए होम्योपैथिक दवा का वितरण किया गया। जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी डॉ अमरीश चंद्रा ने बताया कि जिले में स्थित राजकीय होम्योपैथिक चिकित्सालयों में प्रति वर्ष ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में कुल 7.50 लाख लोगों को होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से स्वास्थ्य लाभ दिया जाता है। होम्योपैथी सभी वायरल चर्म रोग जैसे एक्जिमा, सफेद दाग, सोराइसिस, पेट, लिवर, हड्डी जोड़, किडनी गुर्दे के रोगों में अत्यंत कारगर है। महिलाओं
![]() |
त्रिदिवसीय विकास उत्सव में होम्योपैथिक विभाग का लगा स्टाल। |
के सभी रोगों में होम्योपैथी अत्यंत कारगर साबित हुई है। डॉ अमरीश चंद्रा ने बताया कि जिले में आठ आयुष आरोग्य मंदिर का लोकार्पण विशिष्ठ अतिथियों द्वारा किया गया। जिसमे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लाइव डिजिटल लोकार्पण एवं उनका संबोधन का प्रसारण डिजिटल स्क्रीन द्वारा किया गया। जनमानस में होम्योपैथी के प्रति बढ़ती लोकप्रियता निश्चित रूप से सुगम, सुलभ, सरल, प्रभावी चिकित्सा पद्धति के रूप स्थापित हुई है। त्रिदिवसीय मेले में डॉ विजय वर्मा, डॉ अंजू पाल, डॉ निहार रंजन, डॉ सत्या वर्मा, डॉ संतोष कुमार, डॉ रश्मि उत्तम एवं फार्मेसिस्ट वीरेन्द्र वर्मा, नारायण बक्श, नीरज, अतुल, आनंद माली, दुर्गेश, नीलेश एवं रंजना ने सहभाग किया।
No comments:
Post a Comment