बरगढ़/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । विज्ञान फाउंडेशन एवं अरोहणय यूथ फेडरेशन ने सोमवार को जिला पंचायत सदस्य अनिल कोल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बरगढ़ क्षेत्र में मौर्या चौराहा से रेलवे पुल होते हुए बोझ गांव तक की तीन किलोमीटर लंबी सड़क की दुर्दशा की ओर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया गया। ग्रामीणों एवं संगठन के सदस्यों ने कहा कि यह सड़क नेशनल हाईवे को मध्य प्रदेश के रीवा जिले से जोड़ती है, लेकिन इसकी खस्ताहाल स्थिति के कारण राहगीरों को प्रतिदिन भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण न केवल आम नागरिकों, बल्कि स्कूली बच्चों को भी सफर में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।
![]() |
जिला पंचायत सदस्य को ज्ञापन सौंपते सदस्य |
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में तीन-तीन जनप्रतिनिधि होने के बावजूद इस समस्या का समाधान नहीं किया जा सका है। ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य अनिल कोल से उम्मीद जताई है कि वे जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने के लिए प्रशासन से ठोस कार्रवाई करवाएंगे। इसमें ग्राम प्रधान बोझ दिनेश पाल, जिला पंचायत सदस्य रीता एवं संगठन कें अन्य सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment