सेवा सुरक्षा व पेंशन बहाली की माँग
चेतावनीः पेंशन नहीं तो वोट नहीं
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव ने बुधवार को मूल्यांकन केंद्र चित्रकूट इंटर कॉलेज में शिक्षकों से मुलाकात की व आगामी 21 अप्रैल को 21,000 शिक्षकों के साथ विधानसभा घेराव करने का आह्वान किया। उन्होंने सेवा सुरक्षा व पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए सभी शिक्षकों को एक मंच पर आने का संदेश दिया। डॉ हरि प्रकाश यादव ने कहा कि शिक्षकों को अब दलगत राजनीति से ऊपर उठकर एकजुट होकर संघर्ष करना होगा, अन्यथा सरकार उनकी अनदेखी करती रहेगी। यह भी कहा कि यदि शिक्षकों ने संगठित होकर इस आंदोलन में भाग लिया तो सरकार को हमारी मांगों पर विचार करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। वहीं अटेवा के वरिष्ठ नेता राजेश कुमार यादव ने पुरानी पेंशन को शिक्षकों के भविष्य की बुढ़ापे की लाठी बताते हुए इसे बहाल करने की मांग उठाई। चेतावनी देते हुए कहा कि पुरानी पेंशन हमारा हक है और इसे लेकर ही दम लेंगे। आंदोलन अंतिम सांस तक जारी रहेगा।
![]() |
घेराव की रणनीति पर चर्चा करते शिक्षक |
वित्तविहीन शिक्षक संघ की नेता कल्पना राजपूत ने प्रदेश सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार वित्तविहीन शिक्षकों के भविष्य को लेकर कोई ठोस रणनीति नहीं बना रही है। कहा कि शिक्षकों का मानसिक शोषण किया जा रहा है, वे भूखे रहकर भी शिक्षण कार्य करने को मजबूर हैं। जब शिक्षक राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं, तो सरकार को भी उनकी सेवा सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और सम्मानजनक मानदेय देना चाहिए। दयाशंकर सिंह ने भी शिक्षकों की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की और कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को सरकार से किसी भी प्रकार की आर्थिक सहायता नहीं मिल रही है, जिससे उनका जीवनयापन कठिन हो गया है। इस बैठक में प्रदेश संरक्षक डॉ हरि प्रकाश यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र वर्मा, जिला अध्यक्ष सरोज यादव, शंकर यादव, संगठन मंत्री सेतुबंधु शुक्ला, रामेश्वर प्रजापति, धर्मेंद्र शुक्ला, फूलचंद चंद्रवंशी, अवधेश कुमार सिंह, अटेवा के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह, प्रदीप शुक्ला, सुरेश पटेल, बृजलाल वर्मा सहित सैकड़ों शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment