चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । डायट चित्रकूट में प्रशिक्षुओं में वैज्ञानिक सोच विकसित करने को विज्ञान एवं गणित प्रदर्शनी की गई। प्रदर्शनी में डीएलएड प्रशिक्षुओं ने अपने मॉडल्स प्रदर्शित कर अपनी रचनात्मकता व प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायट प्राचार्य डॉ आदर्श कुमार त्रिपाठी ने दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। उन्होंने प्रशिक्षुओं को कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने, प्रयोगों व परियोजनाओं के माध्यम से विज्ञान को व्यावहारिक रूप से समझने और समस्या-समाधान कौशल को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है। वरिष्ठ प्रवक्ता सुश्री नीलम यादव ने कहा कि छात्रों को वैज्ञानिक गतिविधियों में सम्मिलित करना आवश्यक है ताकि वे विज्ञान के प्रति आकर्षित हों और नवाचार की दिशा में आगे बढ़ें।
![]() |
प्रशिक्षुओं के मॉडल्स का निरीक्षण करते शिक्षक |
इस प्रदर्शनी में डीएलएड बैच 2023 व 2024 के प्रशिक्षुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया व कई वैज्ञानिक एवं गणितीय मॉडलों का प्रदर्शन किया। इनमें डीएनए मॉडल, हृदय और फेफड़ों की संरचना, अम्ल वर्षा, ऊर्जा संरक्षण, खाद्य श्रृंखला, जैव विविधता, वाटर लेवल इंडिकेटर, वर्ण विक्षेपण, पदार्थ की अवस्थाएँ, प्रकाश संश्लेषण, ड्रिप इरिगेशन, जोड़ मशीन, भाग मशीन, त्रिभुज, कोण और विभिन्न प्रकार की आकृतियाँ जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आधारित मॉडलों ने सबका ध्यान आकर्षित किया। विज्ञान वर्ग में हरि ओम, गोविंद, शिव पूजन, सूरज बाजपेयी और शिवसागर की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि रश्मि, रानू, वंशिका, पूजा और आस्था की टीम को द्वितीय स्थान व अमिता, सीमा, सृष्टि और कल्पना की टीम को तृतीय स्थान मिला। गणित वर्ग में धीरेंद्र कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, अनुराग, लवकुश, आयुष, हिमांशु, महेंद्र और अभिषेक की टीम को द्वितीय, जबकि निहारिका, प्रेमा और निशा की टीम तृतीय स्थान पर रही।
No comments:
Post a Comment