मानक के अनुसार कर निर्धारण किए जाने की उठाई मांग
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला पंचायत कर निर्धारण विभाग की अनियमित कार्यशैली के विरोध में सोमवार को उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों ने अपर मुख्य अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें व्यापारियों ने मांगों को पूरा किए जाने की मांग की। एएमए को दिए गए ज्ञापन में बताया कि जिला पंचायत कर निर्धारण विभाग द्वारा अनेक कस्बों व ग्रामों में बिना मानक के अनियमित नोटिसें बाट कर दंडात्मक कार्यवाही कर अनियमित शुल्क की वसूली कर रहे हैं। अधिकारी व कर्मचारी बिना पहचान पत्र के किसी भी कस्बे में जाकर पुरानी नोटिसें जारी कर व्यापारियों को भयभीत कर उत्पीड़न कर रहे हैं। शहर, कस्बे व ग्रामों के विकास व सुविधाओं हेतु उत्तम सड़के, नाली फुटपाथ, जलापूर्ति, हैंडपंप यात्री स्टेशन, विश्राम गृह, विवाह स्थल इत्यादि की व्यवस्था हेतु आवंटित की जाने की व्यवस्था सम्मिलित है। जिसे जिला पंचायत द्वारा मानक अनुसार आवंटित नहीं किया जाता है। मांग किया कि
![]() |
एएमए को ज्ञापन सौंपते व्यापारी। |
शासनादेश के अनुसार कस्बों ग्रामों के व्यापारियों का मानक के अनुसार कर निर्धारण किया जाए। ताकि कस्बों ग्रामों का व्यापारी भयमुक्त होकर आवंटित राशि जमा करते अपने क्षेत्र में विकास व सुविधाओं को प्राप्त कर सके। इस मौके पर संस्थापक अध्यक्ष किशन मेहरोत्रा, प्रदेश संयोजक अनिल वर्मा, चन्द्र प्रकाश बब्लू गुप्ता, हंसराज सोनी, प्रभाकर सिंह चौहान, विनोद साहू, नरेश गुप्ता, अभिषेक रायजादा, सेराज अहमद खान, नरेश गुप्ता, वकील अहमद, संजय श्रीवास्तव, माधवेंद्र प्रताप सिंह, अनिल सोनी भी मौजूद रहे। अपर मुख्य अधिकारी ने कहा कि तीन माह में जिला पंचायत व उद्योग व्यापार मण्डल की बैठक आहूत की जायेगी। जिला पंचायत द्वारा कोई व्यापारी शोषित नहीं होगा। कर अधिनियम के तहत कर निर्धारण होगा। जिला पंचायत द्वारा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर जिला पंचायत कार्य अधिकारी नीरज कुमार वर्मा, राहुल सिंह, अनूप कुमार, विनोद कुमार, अमित कुमार उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment