सीडीओ ने प्रेक्षागृह में मेले की तैयारियों का लिया जायजा - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Monday, March 24, 2025

demo-image

सीडीओ ने प्रेक्षागृह में मेले की तैयारियों का लिया जायजा

स्टाल लगाकर जन सामान्य को योजनाओं से किया जाएगा जागरूक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा, सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद स्तर पर प्रेक्षागृह में त्रिस्तरीय मेले का आयोजन सफलपूर्वक किए जाने के दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही तैयारियों की समीक्षा की एवं संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए कि सभी तैयारियां जल्द से जल्द पूरी कर ली जाये। सीडीओ ने कहा कि प्रदेश सरकार ने विगत आठ वर्ष में सेवा, सुरक्षा और सुशासन की दिशा में अभूतपूर्व उपलब्धियां अर्जित की है, जिनको  जनसामान्य को अवगत कराया जाना जाना है। 25, 26 एवं 27 मार्च को जनपद स्तर के साथ ही तहसील/ब्लॉक मुख्यालय पर शासन की महत्वपूर्ण उपलब्धियों एवं योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जनपद स्तर

6
मेले की तैयारियों का जायजा लेते सीडीओ पवन कुमार मीना।

पर प्रभारी मंत्री एवं विधायकगण की उपस्थिति में एवं तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर जनप्रतिनिधिगण की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होंगे। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की प्रदर्शनी/स्टाल लगाकर जन सामान्य को अपने विभाग में संचालित योजनाओं से जागरूक करे, मेले से संबंधित विभाग की जो कार्य योजना तैयार की गई है कि अनुरूप कार्यक्रम को मूर्त रूप दे। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप कृषि निदेशक, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *