चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । महानिदेशक स्कूल शिक्षा, जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश में जनपद स्तरीय पीएम श्री विद्यालयों की क्षमता संवर्धन कार्यशाला ब्लॉक सभागार में हुई। कार्यशाला का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने किया जिसमें जिले के आठ चयनित पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व तीन-तीन सहायक अध्यापकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती वंदना के साथ हुई। पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कछार पुरवा की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का स्वागत किया, जिसके बाद रामनामी व राम दरबार भेंट कर अतिथियों को सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जनपद के चयनित पीएम श्री विद्यालयों को शासन की मंशा के अनुरूप उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान
![]() |
अतिथियों को सम्मानित करते पीएम श्री विद्यालयों के शिक्षक |
करनी होगी ताकि विद्यालय प्रदेश स्तर पर जनपद का नाम रोशन कर सकें। कहा कि पीएम श्री विद्यालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्कूल राइजिंग इंडिया अभियान के तहत चयनित हैं, जो शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी अतुल दत्त तिवारी, एनपी सिंह, राजेश कुमार गुप्ता एवं मिथिलेश कुमार ने भी सभा को संबोधित किया। इस मौके पर पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं सहायक अध्यापकों ने अपने विद्यालयों की प्रगति मॉडल रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ज्ञानेंद्र कुमार मिश्रा, अतृमुनिप्रकाश त्रिपाठी, धीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ शिक्षक विद्यासागर सिंह, उषा रानी त्रिपाठी, ममता देवी, रंजना चंदेल, अभ्युदय साहू, शिव नरेश सिंह, गीत श्रीवास्तव सहित पीएम श्री विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं सहायक अध्यापक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment