31 मार्च तक जिम्मेदारी से मनाएं स्वच्छता पखवाड़ा
जिला गंगा समिति व जिला पर्यावरण समिति की हुई बैठक
फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला गंगा समिति एवं जिला पर्यावरण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधी सभागार में अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि नियमित घाटों की साफ सफाई कराई जाये। साथ ही कूड़ा का उठान अवश्य कराया जाय। उन्होंने कहा कि शासनकी मंशा के अनुरूप 16 से 31 मार्च तक स्वच्छता पखवाड़ा जिम्मेदारी के साथ मनाया जाये। साथ ही 22 अप्रैल को विश्व पृथ्वी दिवस को मनाए जाने पर विस्तार से चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला पर्यावरण समिति की बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, ई-वेस्ट प्रबंधन, सिंगल यूज प्लास्टिक की रोकथाम आदि बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की। उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक की जब्तीकरण की कार्यवाही नियमित करने के निर्देश संबंधितो को दिये। व्यापारियों, दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने के
![]() |
बैठक में भाग लेते एडीएम न्यायिक व अन्य। |
लिए जागरूक करें साथ ही कपड़े/जूट के थैले का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करें। डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन अलग अलग (सूखा/गीला) संवेदनशीता के साथ करते हुए इसका निस्तारण नियमानुसार कराये साथ ही रिपोर्ट से अवगत कराए। जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही तरीके से कराये। साथ ही निजी संस्थानों का निरीक्षण भी करे और कृत कार्यवाही की मासिक रिपोर्ट से अवगत कराए एवं जो संस्थान जैव चिकित्सा अपशिष्ट का निस्तारण सही न पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। आगामी वर्षाकाल में रोपित किए जाने वाले पौधों के रोपण के लिए जो गड्ढे खोदे गए है कि सूचना से सभी विभाग अवगत कराए साथ ही शेष रह है कि खुदाई जल्द से जल्द करा लें। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप जिला आर्द भूमि की समिति का गठन करने के निर्देश संबंधितों को दिए। उन्होंने पिछली बैठक की कार्यवाही की पुष्टि की एवं पर्यावरण एवं गंगा समिति से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की और संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर डीएफओ रामानुज त्रिपाठी, डीसी मनरेगा, एआरटीओ, डीएसटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई, सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी, नामित सदस्य/संयोजक नमामि गंगे शैलेन्द्र शरन सिंपल, नामित सदस्य, खंड विकास अधिकारी, ईओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment