चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के रघुवीर मंदिर में 30 मार्च से 7 अप्रैल तक आयोजित नौ दिवसीय श्रीराम कथा एवं अन्न सेवा का कार्यक्रम धूमधाम से चल रहा है। इस आयोजन का शुभारंभ परमहंस संत रणछोड़दास महाराज के आशीर्वाद से हुआ। हर साल की तरह इस बार भी देशभर से श्रद्धालु, खासकर गुरुदेव के शिष्य परिवार के लोग, कथा सुनने के लिए चित्रकूट पहुंचे हैं। नवदिवसीय श्रीराम कथा के में आचार्य सुरेंद्र तिवारी ने श्री रामचरितमानस का संगीतमय पाठ किया जा रहा है, जबकि उमाशंकर व्यास ने शिव-सती प्रसंग की कथा सुनाई। इसके साथ ही, मंदिर
![]() |
श्रीराम कथा पर पूजा पाठ करते ट्रस्टी डॉ बीके जैन |
परिसर में विभिन्न धार्मिक आयोजन व संतों द्वारा भंडारे का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें हजारों लोग प्रतिदिन अन्न सेवा का लाभ ले रहे हैं। ट्रस्टी डॉ बीके जैन ने बताया कि इस उत्सव के में मंदिर को विशेष रूप से सजाया गया है और भगवान युगल सरकार का श्रृंगार किया जाता है। रामनवमी के दिन भगवान का भव्य जन्मोत्सव मनाया जाएगा, जिसकी पूरी तैयारी की जा चुकी है। इस अद्भुत आयोजन में भारी संख्या में श्रद्धालु एवं भक्त उपस्थित हैं।
No comments:
Post a Comment