पत्थर से वार कर दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार - Amja Bharat

asd

All Media and Journalist Association

Wednesday, March 19, 2025

demo-image

पत्थर से वार कर दोस्त की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के थाना मारकुण्डी क्षेत्र में हुए एक हत्या के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारकुण्डी पुलिस टीम ने हत्या के आरोपी को आलाकत्ल पत्थर के साथ गिरफ्तार किया। ज्ञात है कि पकड़े गए आरोपी की पहचान जीवन लाल कोल पुत्र बूदा उर्फ माताबदल निवासी टिकरिया कोलान थाना मारकुण्डी, चित्रकूट के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी बरामद किया है। मृतक के भाई दादूलाल पुत्र भइयालाल निवासी टिकरिया जमुनिहाई ने थाना मारकुण्डी में सूचना

19%20ckt%2005
पुलिस गिरफ्त में आरोपी

दी थी कि 16 मार्च को उसके छोटे भाई विक्रम उर्फ लोकल को लम्बरदार यादव, पंकज सेन और जीवन लाल कोल ने घर से बुलाकर मसनहा रोड ले गए, जहां उसके सिर पर पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इस मामले में थाना मारकुण्डी में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। पुलिस की फील्ड यूनिट टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हत्या में इस्तेमाल पत्थर बरामद किया। गोपनीय सूचना के आधार पर 19 मार्च को थाना मारकुण्डी पुलिस टीम ने आरोपी जीवन लाल कोल को मसनहा रोड से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी टीम में दारोगा कैलाश यादव और सिपाही तेज सिंह शामिल थे। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages

Contact Form

Name

Email *

Message *