बरामद किया आलाकत्ल
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले की मारकुण्डी पुलिस टीम ने कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या करने वाले आरोपी को आलाकत्ल कुल्हाड़ी के साथ गिरफ्तार कर लिया है। एसपी अरुण कुमार सिंह के निर्देश में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ मऊ यामीन अहमद के पर्यवेक्षण में थाना मारकुण्डी पुलिस टीम ने इस आरोपी को दबोच लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रामप्रसाद उर्फ रामप्रसादी (पुत्र लालमान कोल, निवासी जारोमाफी, थाना मारकुण्डी, जनपद चित्रकूट) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद की। आरोपी को 18 मार्च 2025 की रात ग्राम चिरहटी जाने वाली पक्की सड़क पर नदी किनारे पीपल पेड़ के नीचे बने चबूतरे से गिरफ्तार
![]() |
पुलिस गिरफ्त में आरोपी |
किया गया। घटना 14 मार्च 2025 की है, जब वादिया मीरा (पत्नी शंकर प्रजापति, निवासी जारोमाफी) ने थाना मारकुण्डी में सूचना दी थी कि उसका पति शंकरलाल प्रजापति गाँव के ही रामप्रसाद उर्फ रामप्रसादी को शराब के नशे में गाली-गलौज करने से रोक रहा था। इसी दौरान रामप्रसाद ने कुल्हाड़ी से शंकरलाल पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी मानिकपुर से जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एसपी के निर्देश पर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए थाना मारकुण्डी पुलिस को लगाया गया था, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में वरिष्ठ दारोगा शैलेन्द्रचन्द्र पाण्डेय, दारोगा सुभाषचन्द्र उपाध्याय, सिपाही अभिषेक यादव और सूर्यकान्त यादव शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment