अमौली, फतेहपुर, मो. शमशाद । चांदपुर थाना क्षेत्र के भद्रपुर (भद्दूपुर) में तालाब किनारे लगे कूड़े के ढेर में किसी ने जलती हुई घर की राख डाल दी। काफी देर तक आग धीरे धीरे सुलगती रही। लोगों ने सुलगती आग को नजरंदाज कर दिया। दोपहर में तेज हवा के कारण लोगों के घर में आग लग गई जिससे पांच घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। गांव वाले अपने घर में आराम कर रहे थे। लोगो के शोर मचाने पर सभी अपने अपने घर से बाहर जान बचाकर निकले फिर गांव वालों ने इकट्ठा होकर बिजली विभाग में फोन कर जानकारी दी। तब समरसेबल का पानी डाल कर
![]() |
आग बुझाते ग्रामीण। |
कड़ी मशक्कत कर आग को बुझाया गया। आग बुझाने में क़ुछ ग्रामीण भी सुलझ गए। ग्रामीणो ने बताया कि काफी देर तक फायर ब्रिगेट को फोन मिलाते रहे पर फोन नही लगा और बाद में 112 डायल किया। पुलिस मौके में पहुंच के जले हुए स्थान में निरीक्षण किया। जिसमे लोगों का लाखों में नुकसान हो गया है। अग्निकाण्ड में अशोक कुमार पुत्र रामदास, भोलानाथ पुत्र रामनाथ, संतोष कुमार पुत्र रामदास, जनक दुलारी पत्नी रमाकान्त, रामकुमार पुत्र स्वामीदीन के मकान जलकर खाक हो गए हैं।
No comments:
Post a Comment